Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां एक पुराने सेप्टिक टैंक की खुदाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत की खबरें आ रही हैं। वहीं दो श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नदबई तहसील के लखनपुर थाना क्षेत्र के नगला मई की है। जहां पर मजदूर इंद्र शर्मा के घर पर बने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए गए थे। तभी सीवर टैंक की सफाई करते समय बड़ा हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार हादसे में सफाई कर्मी आकाश, करन सिंह और सीवर टैंक के मालिक इंद्र शर्मा की मौत हो गई। वहीं, दो मजदूरों का भरतपुर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल सीवर टैंक की सफाई करते समय एक मजदूर टैंक में गिर गया। जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक पांच लोग टैंक में उतर गए। ऐसे में सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को टैंक से बाहर निकाला गया। सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो को बेहतर उपचार के लिए गंभीर हालत में भरतपुर रेफर कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख