Rajasthan News: आज सुबह-सुबह धौलपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां करौली के प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की हादसे में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु एक टेंपो में सवार थे। इसे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार सुबह राजाखेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग पर दिहोली गांव के नजदीक हुआ। कैला देवी दर्शन करने जा रहे टेंपो सवार श्रद्धालुओं की टक्कर धौलपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से हो गई।
इस भयानक हादसे में टेंपो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर जसवंत सिंह, हरिओम, अयोध्या को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर तीनों को मृत घोषित कर दिया।
टेंपो और ट्रैक्टर की आमने-सामने की भिड़ंत में टेंपो चकनाचूर हो गया है। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने टेंपो और ट्रैक्टर के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 19 हजार करोड़ की सरकारी जमीन से हटेंगी डेढ़ लाख झुग्गियां, डेढ़ हजार एकड़ में बनी है 388 से अधिक बस्तियां, छह का सर्वे हुआ पूरा
- देशभर से दिल्ली पहुंचेंगे 200 भाजपा नेता, विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू
- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- मन को व्यथित करने वाला हादसा, राज्य सरकार को लेकर कही ये बात
- CG Breaking: पशु आहार गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
- महंगाई से थोड़ी राहत: मंडी में प्याज की बंपर आवक, 60 रुपए किलो वाला प्याज 30 रुपए का हुआ