Rajasthan News: बीकानेर. कांग्रेस के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली. रंधावा और डोटासरा ने जिले के कांग्रेस नेताओं को बीकानेर जिले की सात में से छह सीटें हारने का जिम्मेदार ठहराया.
रंधावा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बीकानेर जिले में तीन-तीन मंत्री थे. विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतकर नहीं आए. उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को नसीहत दी कि कांग्रेस को जिंदा रखना है तो अनुशासन में रहना सीखो. अब परिवारवाद नहीं चलेगा. उन्होंने मंच पर बैठे बीडी कल्ला, भंवरसिंह भाटी और गोविन्दराम मेघवाल समेत वरिष्ठ नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष से ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष तक आपके कहने पर नियुक्त किए. चुनाव में हार के लिए कार्यकर्ता नहीं आप नेता जिम्मेदार हैं.
कार्यकर्ताओं की कम संख्या पर उखड़े डोटासरा
डोटासरा ने कार्यक्रम में पांच सौ से भी कम लोगों के पहुंचने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं कर सकता तो वह सीट छोड़ दे. ताकि किसी नए को मौका दिया जा सके. डोटासरा ने बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्षों से कहा कि जिला कार्यकारिणी में 144 पदाधिकारी हैं. जो कार्यक्रम में नहीं आए हैं, उनके नाम की सूची बनाकर देंवे. उन्हें हटाकर किसी कार्यकर्ता को मौका दिया जाएगा. साथ ही चेताया कि इसमें अध्यक्षों ने कोताही बरती तो उनकी भी चिट्ठी निकल जाएगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM डॉ. मोहन ने ली मानस प्रतिष्ठान की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक, बोले- सरकार हरिद्वार जैसे प्रबंध महाकाल नगरी में कराने की ओर अग्रसर
- कांग्रेस के घोषणा पत्र पर मंत्री केदार कश्यप का हमला, कहा- घोषणा पत्र आधा कॉपी पेस्ट, बाकी टोटल वेस्ट
- CGMSC घोटाला मामले में साय सरकार का बड़ा एक्शन, मोक्षित कार्पोरेशन को किया ब्लैकलिस्ट
- Bihar News: 75 साल की महिला से 19 वर्ष के युवक ने किया दुष्कर्म, फिर…
- जुए के फड़ पर खाकी का छापा: पुलिस ने 7 जुआरियों को दबोचा, कैश समेत 2 लाख का माल जब्त