Rajasthan News: उदयपुर . प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा के तहत फरवरी माह में उदयपुर होकर चार ट्रेनें चलेंगी. एक ट्रेन मार्च माह में जाएगी. इनमें दो ट्रेनें अयोध्या, दो रामेश्वरम और एक तिरुपति के लिए जाएगी. देवस्थान विभाग की ओर से अधिक से अधिक यात्रियों को तीर्थ यात्रा करवाने की दृष्टि से एक के बाद एक ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
इसके तहत 1000 यात्रियों और 800 यात्रियों को लेकर रेलगाड़ियां जाएंगी. 1000 यात्रीभार वाली ट्रेन 29 फरवरी और 9 मार्च को डूंगरपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन उदयपुर होकर जाएगी. ऐसे में उदयपुर से भी वरिष्ठजन इसमें सवार होंगे. इसी प्रकार 800 यात्रियों वाली ट्रेन में 14 और 28 फरवरी को उदयपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी. इनमें से क्रमश: एक ट्रेन वाया अजमेर, जयपुर होकर और दूसरी ट्रेन वाया कोटा और सवाईमाधोपुर होकर जाएगी. इसी प्रकार 20 फरवरी को उदयपुर से तिरुपति के लिए ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन वाया कोटा होकर जाएगी.
उदयपुर . उदयपुर से अयोध्या के लिए शनिवार को आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. ट्रेन को बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सदस्य अयोध्या जाएंगे.विहिप के प्रांत सहमंत्री सुंदर कटारिया ने बताया कि सुबह 11.30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन पर आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन के यात्रियों का स्वागत किया जाएगा. दोपहर 1.25 बजे यह ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी.
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में विहिप, आरएसएस, भामस, विद्यार्थी परिषद, वनवासी कल्याण परिषद, स्वदेशी जागरण मंच सहित कई संगठनों के सदस्य जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में जाने वाले सदस्य स्वयं ही टिकट और अन्य राशि का वहन कर रहे हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रायपुर जिले के 24 केंद्रों में बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए कहां-कहां मिलेगी सुविधा
- उप राष्ट्रपति ने किया ‘नमो घाट’ का उद्घाटन, CM योगी को बताया तपस्वी, बोले – विकास के लिए PM की तरह प्रतिबद्ध
- शादी का कोट पहनकर दो युवक बन गए TC… लगे यात्रियों की टिकट चेक करने, अब पहुंचे जेल
- छत्तीसगढ़ पारिस्थितिकी पुनर्स्थापन नीति पर द्वितीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला, नवा रायपुर में 18 नवंबर को होगा आयोजन
- तो क्या अभिषेक बनर्जी ही संभालेंगे बंगाल की सियासत? पहले कुणाल घोष और अब कबीर की मांग