Rajasthan News: जयपुर. सांगानेर सदर थाना इलाके में निमार्णाधीन मकान की मिट्टी ढहने से तीन लोग दीवार के नीचे दब गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है. तीनों हौद की चिनाई के लिए गड्ढे में उतरे थे. चिनाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई. मलबे के नीचे तीनों दब गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया था. इधर घटना के बाद मृतक के भाई कैलाश बैरवा की ओर से सांगानेर सदर थाने में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया है. जांच अधिकारी एएसआई कल्याण प्रसाद ने बताया कि घटना बीस अप्रेल की है. जहां इस हादसे में निवाई (टोंक) के रहने वाले बनवारी लाल बैरवा की मौत हो गई और वहीं अन्य मजदूर शिवकुमार और जीवराखन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी.
मृतक बनवारी लाल बैरवा गोकुल वाटिका सांगानेर में अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. किराए से रहकर बनवारी कारीगर का काम करता था. जो बीस अप्रैल की सुबह अपने दो साथी शिवकुमार और जीवराखन के साथ सीतापुरा स्थित निमार्णाधीन मकान की साइट पर गया था और एक हौद की चिनाई करने के लिए तीनों गड्ढे में उतर गए. चिनाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई. मलबे के नीचे तीनों दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया.
जहां डॉक्टरों ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों साथी शिवकुमार और जीवराखन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी. मृतक के चचेरे भाई कैलाश बैरवा ने मामला दर्ज करवाते हुए मकान मालिक और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि उसका भाई बनवारी ने हौद के पास सटी दीवार को जर्जर देखकर मकान मालिक व ठेकेदार को बताया था. मकान मालिक और ठेकेदार ने एक भी नहीं सुनी. तीनों को काम करने के लिए हौद के गड्ढे में उतार दिया. मकान मालिक और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ही उसके भाई बनवारी की मौत हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फरवरी 2025 में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM डॉ. यादव ने कहा- मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इंग्लैंड और जर्मनी जाकर देंगे निवेशकों को निमंत्रण
- Baaghi 4 का पहला पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने रिलीज डेट का किया ऐलान, खूंखार लुक में दिखे Tiger Shroff ….
- सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद अकाली दल की कार्यकारिणी की बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले
- CG Road Accidents: बलौदाबाजार सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत, तो रायगढ़ में मुर्गियों से भरी वाहन पलटी, 2 लोगों ने तोड़ा दम
- MP सरकार का बिजली कर्मियों को बड़ा तोहफा: करा सकेंगे 25 लाख तक कैशलेस इलाज, योजना का 90 हजार परिवारों को मिलेगा लाभ