Rajasthan News: जयपुर. सांगानेर सदर थाना इलाके में निमार्णाधीन मकान की मिट्टी ढहने से तीन लोग दीवार के नीचे दब गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल मजदूरों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है. तीनों हौद की चिनाई के लिए गड्ढे में उतरे थे. चिनाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई. मलबे के नीचे तीनों दब गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया था. इधर घटना के बाद मृतक के भाई कैलाश बैरवा की ओर से सांगानेर सदर थाने में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करवाया है. जांच अधिकारी एएसआई कल्याण प्रसाद ने बताया कि घटना बीस अप्रेल की है. जहां इस हादसे में निवाई (टोंक) के रहने वाले बनवारी लाल बैरवा की मौत हो गई और वहीं अन्य मजदूर शिवकुमार और जीवराखन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी.
मृतक बनवारी लाल बैरवा गोकुल वाटिका सांगानेर में अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. किराए से रहकर बनवारी कारीगर का काम करता था. जो बीस अप्रैल की सुबह अपने दो साथी शिवकुमार और जीवराखन के साथ सीतापुरा स्थित निमार्णाधीन मकान की साइट पर गया था और एक हौद की चिनाई करने के लिए तीनों गड्ढे में उतर गए. चिनाई के दौरान अचानक मिट्टी ढहने से दीवार गिर गई. मलबे के नीचे तीनों दब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भिजवाया.
जहां डॉक्टरों ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों साथी शिवकुमार और जीवराखन को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी. मृतक के चचेरे भाई कैलाश बैरवा ने मामला दर्ज करवाते हुए मकान मालिक और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि उसका भाई बनवारी ने हौद के पास सटी दीवार को जर्जर देखकर मकान मालिक व ठेकेदार को बताया था. मकान मालिक और ठेकेदार ने एक भी नहीं सुनी. तीनों को काम करने के लिए हौद के गड्ढे में उतार दिया. मकान मालिक और ठेकेदार की लापरवाही के चलते ही उसके भाई बनवारी की मौत हुई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश का दौर, इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ का भव्य आगाज, लाखों श्रद्धालुओं ने संगम नगरी में लगाई आस्था की डुबकी, कब-कब होंगे शाही स्नान और सुरक्षा के कैसे इंतजाम ? एक क्लिक में पढ़िए पूरा अपडेट…
- MP Morning News: आज उज्जैन जाएंगे सीएम डॉ मोहन, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, प्रदेश में 31 जनवरी से होगा बड़ा बदलाव
- 13 January Horoscope : इस राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 13 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन