Rajasthan News: जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु जनवरी महीने में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई में मुख्य सचिव महोदय वीसी के माध्यम से जनसुनवाई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि माह के प्रथम गुरुवार 04 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जिले के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा चिन्हित स्थल पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी तथा उपखण्ड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। वहीं, माह के द्वितीय गुरुवार 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जिले के पंचायत समिति मुख्यालय अथवा उपखण्ड कार्यालय अथवा अथवा चिन्हित स्थल पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उपखण्ड स्तर के संबंधित अधिकारियों द्वारा जिला कलक्टर एवं प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी। माह के तृतीय गुरुवार 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जिला परिषद सभागार में संभागीय आयुक्त के पर्यवेक्षण में जिला कलक्टर एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का 3 दिवस में संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जनसुनवाई के दौरान सम्पर्क पोर्टल पर असंतुष्ट परिवादियों को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान करवाया जाये।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 7 फरवरी महाकाल आरती: फूलों की माला, रजत मुकुट और आभूषणों से बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 7 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 07 February Horoscope : नौकरीपेशा लोगों को नई मिल सकती हैं जिम्मेदारियां, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन