Rajasthan News: बीकानेर . राजस्थान हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच खोलने के लिए बीकानेर, उदयपुर और कोटा में अधिवक्ताओं के चल रहे आंदोलन के सफल होने की उम्मीद जगी है। अब तक केवल बीकानेर में ही हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच की बातें हो रही थीं। इस पर उदयपुर और कोटा के अधिवक्ता भी अपने यहां चल रहे आंदोलन को लेकर मुखर हो गए थे।

केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने स्पष्ट किया कि अकेले बीकानेर में ही नहीं, देशभर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत हाईकोर्ट की 10 वर्चुअल बेंच प्रस्तावित हैं। इनमें प्रदेश में तीन बेंच बीकानेर, कोटा और उदयपुर शामिल हैं। इसके बाद हाईकोर्ट की बेंच खोलने की मांग कर रहे अधिवक्ताओं को उम्मीद बंधी है।

केन्द्रीय कानून मंत्री मेघवाल से उदयपुर के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मिला और अपने यहां भी हाईकोर्ट की वर्चुअल बेंच खोलने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से चर्चा कर आधिकारिक रूप से जल्द घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर और कोटा की तरह उदयपुर की आर्थिक, सामाजिक जन िस्थति को देखते हुए वर्चुअल बेंच की स्थापना जनहित में है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें