Rajasthan News: कोटा. जमीन पर कब्जा दिलाने की ऐवज में तीन लाख रुपए की घूस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा व कांस्टेबल भरत कुमार जाट को निलबित कर दिया है.
एसीबी ने सीआई की कार की तलाशी ली, जिसमें एक लाख 91 हजार 500 रुपए की नकदी मिली है, जिसे जब्त कर दिया है. फरार चल रहे आरोपी सीआई के संभावित ठिकानों पर एसीबी टीम ने रविवार को छापे मारे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. कांस्टेबल भरत जाट को अदालत में पेश किया गया, जिसे जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि एसीबी ने कांस्टेबल भरत को एक परिवादी की जमीन का कब्जा दिलाने के लिए 3 लाख रुपए की घूस लेते शनिवार को गिरतार कर लिया था. कांस्टेबल ने सीआई के लिए यह घूस लेने की बात कबूली थी, लेकिन भनक लगने के कारण वह थाने से फरार हो गया था.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि थानाधिकारी धनराज मीणा के आवास पर तलाश की, लेकिन कोई विशेष दस्तावेज नहीं मिले हैं. कैथून सरकारी आवास पर सर्च के दौरान 21 शराब की बोतल मिली थी.
एसीबी की सूचना पर आबकारी विभाग ने अलग से प्रकरण दर्ज कर लिया है. धनराज मीणा बूंदी जिले के केशवपुरा गांव का निवासी है. वहां भी जांच की गई. वहां पुश्तैनी मकान है और जमीन के दस्तावेज मिले हैं. आरोपी निलबित थानाधिकारी का एक सरकारी क्वार्टर कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में है, यहां भी तलाशी ली गई है. यहां कुछ दस्तावेज मिले हैं.
रडार पर था सीआई
एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि निलबित थानाधिकारी धनराज मीणा के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं, लेकिन ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण ट्रैप नहीं कर पा रहे थे. जमीन से संबंधित मामले में परिवादी ने एसीबी में शिकायत की, तत्काल ट्रैप करने की व्यूहरचना तैयार की. एसीबी को यह पुता जानकारी मिल गई कि वह कांस्टेबल के जरिये लेन-देन करता है.
यह था मामला
एसीबी कोटा इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि जमीन के विवाद में खुद की जमीन पर कब्जा दिलवाने की एवज में कैथून थाना प्रभारी धनराज मीणा कांस्टेबल भरत कुमार जाट के जरिए 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है. एसीबी ने कांस्टेबल को शनिवार को ट्रैप कर लिया था. कांस्टेबल ने थानाधिकारी के लिए घूस लेने की बात कबूल की थी.
ये खबरें भी पढ़ें
- Bihar News: मशाल प्रतियोगिता की नई तिथि जल्द होगी घोषित, पंजीकरण कार्य जारी
- पॉवर सेंटर : 72 करोड़ की गिनती… जांच की आंच… जी का जंजाल… सम्मानजनक बोझ… बहाली जल्द !… राष्ट्रीय महोत्सव… लांग डिस्टेंस इश्क… – आशीष तिवारी
- Raipur News: वरिष्ठ वकील पर हमला करने वाले की कोर्ट में धुनाई, पिटाई करने वाले वकीलों पर केस दर्ज…
- IT Company की मालकिन को कर्मचारी से हुआ प्यार, शादी कर ली, फिर पति ने पत्नी की संपत्ति गिरवी रखकर लिए 5 करोड़ और हो गया फरार, महिला ने थाने में फिनाइल पीकर सुसाइड….?
- गैंगरेप के 2 आरोपी चढ़े खाकी के हत्थे, जानिए कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम…