Rajasthan News: राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास उलियाना गांव में ग्रामीणों ने कथित तौर पर बाघ T-86 को मार डाला. अधिकारियों ने सोमवार को घटना की पुष्टि की, जिसमें बताया गया कि ग्रामीणों ने बाघ पर पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला किया. इससे पहले, T-86 ने 51 वर्षीय भरतलाल मीणा पर हमला किया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बाघ को घेरकर मार डाला.
रणथंभौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) अनूप के.आर. ने बताया कि बाघ के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जो पत्थरों और नुकीले हथियारों से किए गए हमले को दर्शाते हैं. बाघ के शरीर पर कुछ पुराने घाव भी मिले, जिससे पिछले दिनों एक अन्य बाघ के साथ संघर्ष की संभावना जताई गई है. घटना के बाद, बाघ का शव उसी स्थान पर मिला, जहां मीणा का शव बरामद हुआ था. इसके चलते गांववालों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता अवरुद्ध कर दिया.
कोतवाली थाने के एसएचओ राजवीर सिंह ने बताया कि मीणा पर शनिवार को बाघ ने उस समय हमला किया, जब वह अपनी बकरियां चरा रहे थे. बाघ, मीणा के शव के पास ही बना रहा, जब तक ग्रामीणों ने आकर उसे जंगल में वापस नहीं खदेड़ दिया. वन विभाग पहले से ही T-86 पर नजर रख रहा था, क्योंकि उसका दूसरे बाघ के साथ हाल ही में एक संघर्ष हुआ था.
पढ़ें ये खबरें भी
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग