Rajasthan News: राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास उलियाना गांव में ग्रामीणों ने कथित तौर पर बाघ T-86 को मार डाला. अधिकारियों ने सोमवार को घटना की पुष्टि की, जिसमें बताया गया कि ग्रामीणों ने बाघ पर पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला किया. इससे पहले, T-86 ने 51 वर्षीय भरतलाल मीणा पर हमला किया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने बाघ को घेरकर मार डाला.

रणथंभौर बाघ परियोजना के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) अनूप के.आर. ने बताया कि बाघ के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जो पत्थरों और नुकीले हथियारों से किए गए हमले को दर्शाते हैं. बाघ के शरीर पर कुछ पुराने घाव भी मिले, जिससे पिछले दिनों एक अन्य बाघ के साथ संघर्ष की संभावना जताई गई है. घटना के बाद, बाघ का शव उसी स्थान पर मिला, जहां मीणा का शव बरामद हुआ था. इसके चलते गांववालों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता अवरुद्ध कर दिया.
कोतवाली थाने के एसएचओ राजवीर सिंह ने बताया कि मीणा पर शनिवार को बाघ ने उस समय हमला किया, जब वह अपनी बकरियां चरा रहे थे. बाघ, मीणा के शव के पास ही बना रहा, जब तक ग्रामीणों ने आकर उसे जंगल में वापस नहीं खदेड़ दिया. वन विभाग पहले से ही T-86 पर नजर रख रहा था, क्योंकि उसका दूसरे बाघ के साथ हाल ही में एक संघर्ष हुआ था.
पढ़ें ये खबरें भी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में
- CEO यशवंत कुमार ने की SIR की प्रगति की समीक्षा, बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य करने के दिए निर्देश
- बिहार में RJD नेता की गिरफ्तारी, सड़क जाम मामले में पुलिस की कार्रवाई
- भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर सीएम योगी ने नितिन नबीन को दी बधाई, कहा- संगठन के हर कार्यकर्ता में ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प को और भी पुष्ट करेंगे
- Bihar Top News 14 december 2025: SIR को लेकर सियासी घमासान, नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, IAS अधिकारियों का प्रमोशन, अवैध विदेशी शराब बरामद, ट्रक ने पांच युवक को रौंदा, टेंट गोदाम में भीषण आग, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…


