Rajasthan News: सीकर जिले में एक दलित युवक के साथ कथित अमानवीय अत्याचार के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं को गंभीर बताया और सरकार से दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को लेकर एक विस्तृत पोस्ट में लिखा कि भीलवाड़ा, आज सीकर, कल कौन? दलितों पर हैवानियत की हदें पार हो रही हैं। सीकर में एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ जो क्रूरता की गई, वह रूह कंपा देने वाली है। ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि आज के राजस्थान की भयावह सच्चाई है।
घटना को बताया शर्मनाक
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि युवक पर न केवल शारीरिक हमला किया गया, बल्कि अपमानजनक और बर्बर कृत्य भी किए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोर देने वाली हैं और सरकार को इन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए।
अपराधियों को संरक्षण मिलने का लगाया आरोप
टीकाराम जूली ने अपने पोस्ट में यह भी आरोप लगाया कि राज्य में दलितों, आदिवासियों और कमजोर वर्गों पर बढ़ते अपराध यह संकेत देते हैं कि अपराधियों को कहीं न कहीं सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधी अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी, यह असहनीय है। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई हो और पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले, यही समय की मांग है।
पढ़ें ये खबरें
- पत्थर से सिर कुचलकर हत्या का प्रयास, गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में चल रहा उपचार…
- Bilaspur News Update : नेशनल लोक अदालत में 55 लाख 27 हजार मामलों का निराकरण… क्रिकेट सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार… अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत… रिटायर्ड अधिकारी के परिवार का समाजिक बहिष्कार, 4 गिरफ्तार
- सिंगरौली में गरीबों के घरों पर गरजा बुलडोजर: विधवा समेत कई परिवारों के मकान ध्वस्त, रोती-बिलखती रहीं महिलाएं और बच्चे; कड़ाके की ठंड में खुले आसमान में रहने को मजबूर
- सांसद खेल महोत्सव: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अनिल बलूनी ने किया शुभारंभ, कहा- देश का स्पोर्ट्स हब बनेगा गढ़वाल
- Delhi University: यौन उत्पीड़न का HOD पर छात्रा ने लगाया आरोप, वीडियो वायरल, निष्पक्ष जांच की मांग उठी



