Rajasthan News: सीकर जिले में एक दलित युवक के साथ कथित अमानवीय अत्याचार के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं को गंभीर बताया और सरकार से दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को लेकर एक विस्तृत पोस्ट में लिखा कि भीलवाड़ा, आज सीकर, कल कौन? दलितों पर हैवानियत की हदें पार हो रही हैं। सीकर में एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ जो क्रूरता की गई, वह रूह कंपा देने वाली है। ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि आज के राजस्थान की भयावह सच्चाई है।
घटना को बताया शर्मनाक
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि युवक पर न केवल शारीरिक हमला किया गया, बल्कि अपमानजनक और बर्बर कृत्य भी किए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोर देने वाली हैं और सरकार को इन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए।
अपराधियों को संरक्षण मिलने का लगाया आरोप
टीकाराम जूली ने अपने पोस्ट में यह भी आरोप लगाया कि राज्य में दलितों, आदिवासियों और कमजोर वर्गों पर बढ़ते अपराध यह संकेत देते हैं कि अपराधियों को कहीं न कहीं सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधी अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी, यह असहनीय है। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई हो और पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले, यही समय की मांग है।
पढ़ें ये खबरें
- The Bengal Files का पहला सॉन्ग Kichudin Mone Mone हुआ रिलीज, इतिहास की भयानक हकीकत दिखा रहा ये गाना …
- कलेक्टर और BJP विधायक विवाद मामलाः MLA नरेंद्र कुशवाह का बयान आया सामने, कांग्रेस ने कही यह बात
- बेंगलुरु का गणेशोत्सव: कला और संस्कृति का अद्वितीय संगम, जानिए बाकी जगहों से क्यों है खास…
- बस एक कॉल और…परिवहन विभाग से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान, 149 में फोन करने से घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं…
- इस तारीख को मनाई जाएगी राधा अष्टमी: इस दिन को लेकर क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज?