Rajasthan News: सीकर जिले में एक दलित युवक के साथ कथित अमानवीय अत्याचार के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं को गंभीर बताया और सरकार से दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को लेकर एक विस्तृत पोस्ट में लिखा कि भीलवाड़ा, आज सीकर, कल कौन? दलितों पर हैवानियत की हदें पार हो रही हैं। सीकर में एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ जो क्रूरता की गई, वह रूह कंपा देने वाली है। ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि आज के राजस्थान की भयावह सच्चाई है।
घटना को बताया शर्मनाक
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि युवक पर न केवल शारीरिक हमला किया गया, बल्कि अपमानजनक और बर्बर कृत्य भी किए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोर देने वाली हैं और सरकार को इन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए।
अपराधियों को संरक्षण मिलने का लगाया आरोप
टीकाराम जूली ने अपने पोस्ट में यह भी आरोप लगाया कि राज्य में दलितों, आदिवासियों और कमजोर वर्गों पर बढ़ते अपराध यह संकेत देते हैं कि अपराधियों को कहीं न कहीं सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधी अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी, यह असहनीय है। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई हो और पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले, यही समय की मांग है।
पढ़ें ये खबरें
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी
- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो
- India-Pakistan War: कायर पाकिस्तान के हर हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नेस्तनाबूत, 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन से किया था हमला, 3 लोग जख्मी
- India-Pakistan War: अमेरिका का फिर आया बयान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
- शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर की याचिका पर 23 मई को सुनवाई, 8 डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाने की मांग, इधर कवासी लखमा की भी बढ़ी रिमांड