Rajasthan News: सीकर जिले में एक दलित युवक के साथ कथित अमानवीय अत्याचार के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचारों की बढ़ती घटनाओं को गंभीर बताया और सरकार से दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी
जूली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को लेकर एक विस्तृत पोस्ट में लिखा कि भीलवाड़ा, आज सीकर, कल कौन? दलितों पर हैवानियत की हदें पार हो रही हैं। सीकर में एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ जो क्रूरता की गई, वह रूह कंपा देने वाली है। ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि आज के राजस्थान की भयावह सच्चाई है।
घटना को बताया शर्मनाक
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि युवक पर न केवल शारीरिक हमला किया गया, बल्कि अपमानजनक और बर्बर कृत्य भी किए गए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोर देने वाली हैं और सरकार को इन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए।
अपराधियों को संरक्षण मिलने का लगाया आरोप
टीकाराम जूली ने अपने पोस्ट में यह भी आरोप लगाया कि राज्य में दलितों, आदिवासियों और कमजोर वर्गों पर बढ़ते अपराध यह संकेत देते हैं कि अपराधियों को कहीं न कहीं सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीधी अपील करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी, यह असहनीय है। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई हो और पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले, यही समय की मांग है।
पढ़ें ये खबरें
- MP TOP NEWS TODAY: बीजेपी चलाएगी वक्फ सुधार जागरूकता अभियान, विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं होने पर नोटिस जारी, कार्यालय में बैठने वाले शिक्षक अब जाएंगे स्कूल, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें
- Today’s Top News : CBI ने पूर्व IAS शुक्ला, टुटेजा और पूर्व AG वर्मा के खिलाफ दर्ज की FIR, 41 आईएएस अफसरों का तबादला, गाली देने पर पड़ोसी की हत्या, भाजपा विधायक ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी, हैवानियत की हदें पार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CG News : कार की ठोकर से युवक की मौत, दो टुकड़ों में बिखरा शव, एक युवक घायल
- ‘माफियामुक्त, गुंडामुक्त और दंगामुक्त हो चुका UP’, CM योगी का बड़ा बयान, सपा को आड़े हाथ लेते हुए कही ये बात…
- पति पर कार चढ़वाने वाली बेवफा पत्नी गिफ्तार: दो माह से चल रही थी फरार, पुलिस ने रखा था इतना इनाम