Rajasthan News: तीन दिनों के राजकीय अवकाश के बाद मंगलवार को एक बार फिर लोकसभा चुनाव-2024 के तहत जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू हुआ। मंगलवार को जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन किये। योगेश कुमार शर्मा, राजीव रोलीवाल, डॉ. असीम वर्मा एवं हरिनारायण मीणा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीं कुलदीप सिंह ने सोशलिस्ट यूनिटी ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट), त्रिलोक तिवारी ने राष्ट्रीय समता विकास पार्टी, अभय दास जांगिड़ ने भारतीय आमजन पार्टी (विवेकानंद), एवं रामगोपाल शर्मा ने राजस्थान राज पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार अबतक जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों ने कुल 11 नामांकन दाखिल किये हैं।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को प्रकाश कुमार शर्मा, नेहा सिंह गुर्जर ने बतौर निर्दलीय एवं जितेन्द्र कुमार योगी ने बतौर राष्ट्रीय सवर्ण दल के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार विगत तीन दिवस दिवसों में जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 प्रत्याशियों ने कुल 5 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 27 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि है, 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, 30 मार्च नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली