Rajasthan News: राजस्थान में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। एक पारी में चलने सभी स्कूल मंगलवार से सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक संचालित होंगे। राज्य सरकार ने सर्दियों को देखते हुए विंटर टाइम टेबल जारी कर दिया है। बता दें कि यह 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा।
अभी तक स्कूल पहली पारी यानी सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक संचालित हो रहे थे, लेकिन कल से स्कूल करीब 2:30 घंटे देरी से शुरू होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने समय परिवर्तन की घोषणा करते हुए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ऐसे स्कूल जो दो पारी में संचालित होते हैं उनकी टाइमिंग अब सुबह 7.30 से शाम 12.30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी। राजस्थान शिक्षा विभाग कैलेंडर के अनुसार, सर्दी और गर्मी के हिसाब से अलग-अलग समय होता है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: गैस रिसाव से 38 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, सुरक्षाबालों ने 16 नक्सलियों को किया ढेर, कर्तव्य पथ पर नजर आएगी भगवान राम के ननिहाल की झलक, 24 घंटे के भीतर दो हाथियों की मौत, राजधानी में डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- पीथमपुर में किसान के ट्यूबवेल से आया काला पानी, प्रशासनिक अमले ने की जांच, रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
- BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप का केस: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, बोली- ‘मेरी जान को है खतरा’
- योगी मंत्रिमंडल के कुंभ स्नान पर अखिलेश का तंज, सोशल मीडिया पर लिखा- जो भी ‘संगम तट’ जाए उनके अंदर सौहार्द-प्रेम और करूणा उपजाए’
- Lalluram. com के स्टिंग का असर : खाद्य अधिकारी एहसान तिग्गा सस्पेंड, रिश्वत लेते खोली थी पोल