Rajasthan News: जयपुर. नगर निगम ग्रेटर की ओर से हर घर तिरंगा अभियान 9 से 15 अगस्त के तहत 13 अगस्त को तिरंगा मैराथन होगी. इसके लिए आयुक्त रुक्मणी रियाड़ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. रियाड ने बताया कि तिरंगा मैराथन अल्बर्ट हॉल से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति सर्किल, जेएलएन मार्ग, गांधी सर्किल होते हुए विभिन्न स्थानों से गुजरेगी. यह मैराथन तीन तरह की होगी.
इसमें 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं हाफ मैराथन 21 किलोमीटर होगी. 5 किलोमीटर की मैराथन अल्बर्ट हॉल से सुबह 6 बजे शुरू होगी जो त्रिमूर्ति सर्किल राजस्थान यूनिवर्सिटी, कनोड़िया कॉलेज होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी. इसके साथ ही 10 किलोमीटर की मैराथन अल्बर्ट हॉल से सुबह 6 बजे शुरू होगी जो त्रिमूर्ति सर्किल होते हुए पोद्दार कॉलेज, राजस्थान कॉलेज, एमएनआईटी से होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी.
इसी प्रकार हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की होगी जो की सुबह 5 बजे प्रारंभ होकर जवाहर सर्किल सहित अन्य स्थानों से होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी. अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बताया कि मैराथन में प्रतिभागियों के भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक भी नगर निगम ग्रेटर की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया है.
ये खबरें भी पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…