
Rajasthan News: राजस्थान में अमित शाह के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली करने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी जयपुर की कोटपूतली से सभा की शुरूआत करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी को जिन सीटों पर ज्यादा खतरा नजर आ रहा है वहां पीएम मोदी खुद मोर्चा संभालने वाले हैं। इसमें जयपुर ग्रामीण, चूरू और नागौर लोकसभा सीट शामिल है।

आज की सभा के लिए पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं 2.45 बजे कोटपूतली में एलबीएस कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र सिंह उम्मीदवार हैं।
वहीं 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को भी पीएम राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। चूरू लोकसभा सीट से देवेंद्र झाझरिया पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने राहुल कस्वां की बड़ी चुनौती है। ऐसे में पीएम मोदी खुद 5 अप्रैल को दवेंद्र झाझरिया के सपोर्ट में सभा लेंगे। वहीं 6 अप्रैल को पीएम मोदी नागौर में ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BREAKING NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED का छापा, जांच जारी
- Mark Carney: खत्म हुआ जस्टिन ट्रूडो का दौर, मार्क कार्नी होंगे कनाडा के नए पीएम, ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाने जाते हैं, जानें इनके बारे में सबकुछ
- तेज रफ्तार का कहर : बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर, मंजर देखकर चीख पड़े लोग, दो लोगों की मौत
- भारत- न्यूजीलैंड की जीत के बाद जश्न जुलूस पर पथरावः मस्जिद के सामने दो पक्ष भिड़े, सड़क पर जले वाहन, पूर्व मंत्री उषा बोलीं- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
- MP भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत: डंपर और बोलेरो वाहन की हुई भिड़ंत, 14 लोग घायल, मंजर देख सहम उठे लोग