
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज 25 जून, रविवार को सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया के कई क्षेत्रों में साढ़े 8 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस कार्य के कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से ही मेंटेनेंस का काम शुरु कर दिया गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

इन क्षेत्रों में आज नहीं रहेगी बिजली
फेज -1 के G-584 से G-595,ग्लास आर्ट हाउस, अरोमा पॉलीमर्स, G-596 से J-611, H-651 से G-661, डीडी फार्मा कंपनी, G-535 G-548, SBL, G-571 से G-580, G-794 से G-825, G-678 से E-702, ओम भोग आटा यूनिट, H-615 से G-650, F-668 से F-672, हरी ओम धर्म कांटा और आसपास के इलाके।
फेज-3 के H-1169 से G1-1286, सलोना बिछोना, MGH, ISI-1 से ISI-20 और आसपास के इलाके। फेज-3 के G-827 से G-933, गरीमा ग्वार गम, H-934 से H-1000, जुनेजा वायर्स, G-1001 से H-1028 और आसपास के इलाके।
साथ ही अपेरियल के G1-14 से G1-85 और आसपास के इलाकों में भी बिजली गुल रहेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लल्लूराम डॉट कॉम के दफ्तर पहुंचे महापौर संजय पांडेय, खास बातचीत में कहा – कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ, अब जगदलपुर की बदलेगी तस्वीर, पढ़िए शहर के विकास, पर्यटन को लेकर क्या कहा…
- iPhone 17 Air होगा Apple का अब तक का सबसे पतला फोन, लेकिन देखने को मिलेंगे ये 3 बड़े समझौते
- इलाज कराने गई महिला को देख बिगड़ी तांत्रिक की नीयत, तंत्र के बहाने करने लगा गलत काम, फिर महिला ने उठाया ये कदम
- Samsung Galaxy Tab S9 FE पर मिल रहा है 14,000 की छूट
- रीवा में दहशत फैलाने वाले तेंदुए का 7 घंटे बाद रेस्क्यू, मुकुंदपुर टाइगर सफारी में पहुंचाया जाएगा, जंगल से भटककर शहरी इलाके में पहुंचा था