Rajasthan News: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पाली जिले में हालात बिगड़ने लगे हैं। हालात का जायज़ा लेने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट खुद सड़कों पर उतरे। जलभराव इतना था कि दोनों अधिकारी ट्रैक्टर से शहर के दौरे पर निकले।

उन्होंने बांडी नदी, कवाड़ चौराहा, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जयनगर, शेखावत नगर, गांधी नगर, न्यू प्रतापनगर और पुनायता रोड जैसे जलभराव वाले इलाकों की स्थिति देखी। एहतियात के तौर पर जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन चौकस, जलनिकासी की व्यवस्थाएं तेज़
प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार जलनिकासी को लेकर पहले से तैयारी की गई थी, जिससे पानी का बहाव तेज़ है और हालात नियंत्रण में हैं। अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर ने मौके पर लोगों से बातचीत की और कई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
नदी-नालों का पानी खतरे के निशान के पार
रोहट क्षेत्र में सोमवार रात से हो रही बारिश के बाद नदी-नालों में उफान आ गया है। कलाली के पास रेडियो नदी का पानी सड़कों पर बहने लगा है। कलाली-अरटिया मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। सड़क पर करीब दो फीट पानी बह रहा है, बावजूद इसके कुछ ग्रामीण और पशुपालक जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते नजर आए।
रपट टूटी, रास्ता बंद
अरटिया और ढाबर को जोड़ने वाली रपट तेज बहाव में टूट गई, जिससे करीब 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया। आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सूचना पर रोहट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से रास्ता बंद करवा दिया। एसएचओ पाना चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे खतरे वाले इलाकों से दूर रहें।
मेगा हाईवे भी बंद
गढ़वाड़ा के पास बांडी नदी का पानी रपट के ऊपर से बहने लगा। जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन रोहट-जालोर मेगा हाईवे को बंद कर दिया गया। नदी पर बने पुल से पानी गुजरने के चलते जैतपुर और चौराई इलाके का रोहट उपखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी नदी पार करने की कोशिश न करे, ज़रा सी चूक बड़ा हादसा बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- ₹10,000 की SIP से 1 करोड़ का फंड? जानिए करोड़पति बनने का पूरा प्लान!
- विधानसभा मानसून सत्र में होगी सियासी तकरारः पीसी शर्मा बोले- घोटालों को लेकर सरकार से पूछेंगे सवाल, बीजेपी ने कहा- प्रदेश की तरक्की में कांग्रेस बाधा साबित
- सिद्धू मूसेवाला की टीम ने साझा किया पोस्टर, लिखा – ‘साइन टू वॉर 2026 वर्ल्ड टूर’
- Chhattisgarh में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों पर एक्शन, रायपुर पुलिस ने किया डिपोर्ट
- विधानसभा मानसून सत्र : सदन में अजय चंद्राकर और देवेंद्र यादव के बीच तीखी बहस, स्पीकर ने पढ़ाई मर्यादा की पाठ