Rajasthan News: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पाली जिले में हालात बिगड़ने लगे हैं। हालात का जायज़ा लेने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चुनाराम जाट खुद सड़कों पर उतरे। जलभराव इतना था कि दोनों अधिकारी ट्रैक्टर से शहर के दौरे पर निकले।

उन्होंने बांडी नदी, कवाड़ चौराहा, मंडिया रोड, रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जयनगर, शेखावत नगर, गांधी नगर, न्यू प्रतापनगर और पुनायता रोड जैसे जलभराव वाले इलाकों की स्थिति देखी। एहतियात के तौर पर जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन चौकस, जलनिकासी की व्यवस्थाएं तेज़
प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार जलनिकासी को लेकर पहले से तैयारी की गई थी, जिससे पानी का बहाव तेज़ है और हालात नियंत्रण में हैं। अफसर लगातार निगरानी कर रहे हैं। कलेक्टर ने मौके पर लोगों से बातचीत की और कई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
नदी-नालों का पानी खतरे के निशान के पार
रोहट क्षेत्र में सोमवार रात से हो रही बारिश के बाद नदी-नालों में उफान आ गया है। कलाली के पास रेडियो नदी का पानी सड़कों पर बहने लगा है। कलाली-अरटिया मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। सड़क पर करीब दो फीट पानी बह रहा है, बावजूद इसके कुछ ग्रामीण और पशुपालक जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते नजर आए।
रपट टूटी, रास्ता बंद
अरटिया और ढाबर को जोड़ने वाली रपट तेज बहाव में टूट गई, जिससे करीब 5 फीट गहरा गड्ढा बन गया। आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सूचना पर रोहट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से रास्ता बंद करवा दिया। एसएचओ पाना चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे खतरे वाले इलाकों से दूर रहें।
मेगा हाईवे भी बंद
गढ़वाड़ा के पास बांडी नदी का पानी रपट के ऊपर से बहने लगा। जैतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन रोहट-जालोर मेगा हाईवे को बंद कर दिया गया। नदी पर बने पुल से पानी गुजरने के चलते जैतपुर और चौराई इलाके का रोहट उपखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी नदी पार करने की कोशिश न करे, ज़रा सी चूक बड़ा हादसा बन सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- नशे में धुत शिक्षक की गंदी हरकत: पैंट में ही कर दिया बाथरूम, DEO ने दिए जांच के आदेश
- Delhi Blast Samastipur Victim: Delhi Blast में समस्तीपुर के पंकज सहनी की मौत, रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन गया था
- SIR प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर प्रशासन सख्त: 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी, संतोषजनक जवाब न देने पर होगी कार्रवाई
- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नेशनल पार्क मुठभेड़ में 6 माओवादियों को किया ढेर, ऑटोमैटिक हथियार के साथ बरामद की गई विस्फोटक सामग्री…
- बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में उत्साहपूर्ण मतदान, किशनगंज में सबसे ज्यादा तो नवादा में सबसे कम वोटिंग
