Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब चौतरा का खेड़ा गांव से माटुंदा गांव जा रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रास्ते में पलट गई। ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। हादसे में मृतकों में एक 8 वर्षीय बच्ची किरण (पुत्री बनवारी) और चार महिलाएं ज्योति (पत्नी बनवारी), शांति बाई, कृष्णा और कोमल शामिल हैं।

बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा के अनुसार, स्टेट हाईवे पर गेंडोली और रायथल थाना क्षेत्रों की सीमा पर एक बाइक को बचाने की कोशिश में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। कलेक्टर और एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को कोटा रेफर किया गया है, बाकी का इलाज बूंदी जिला अस्पताल में चल रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के वक्त कई लोग करीब आधे घंटे तक ट्रॉली के नीचे दबे रहे। ट्रॉली को सीधा कर जब्त कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी शवों को मोर्चरी में रखा गया है।
समाजिक कार्यक्रम में जा रही थी बारात
बताया गया है कि माटुंदा गांव में बैरवा समाज का सम्मेलन था, जहां लक्ष्मी नामक युवती की शादी थी। बारात में शामिल सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सम्मेलन स्थल की ओर जा रहे थे, लेकिन यह खुशी का माहौल दर्दनाक हादसे में बदल गया।
पढ़ें ये खबरें
- सरपंच हत्याकांड: 10वां आरोपी गिरफ्तार, 2 साल पहले सरेराह गोलियों से भूनकर उतारा था मौत के घाट
- बड़ी खबर : कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भूस्खलन, ट्रेनें रद्द
- Simhastha 2028: तैयारियों पर रहेगी डिजिटल नजर, PMIS सिस्टम से अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग…
- कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का मामला: हरीश रावत का आया बड़ा बयान, कहा- सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं
- आप भी चाहते हैं जीवन में प्रेम, वैभव और सौंदर्य का संयोग, तो वरदान साबित हो सकता है ये रत्न …