Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले से शनिवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें एक सरकारी डॉक्टर की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉ. विनोद मीणा के रूप में हुई है, जो भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात थे।

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. विनोद मीणा अपनी निजी कार से वैर रोड की ओर जा रहे थे। भुसावर थाना क्षेत्र में कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराते ही कार में आग लग गई।
दुर्भाग्य से, कार के दुकान में घुसने के कारण गेट समय पर नहीं खुल पाया और डॉक्टर अंदर ही फंसे रह गए। आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में कार को चपेट में ले लिया, जिससे डॉक्टर विनोद मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका की दमकल बुलाई गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक डॉक्टर पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने उनके शव को कार से बाहर निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : Whatsapp पर दोस्ती, Video Call में शादी… फिर कहा- मैं दूर हूं… दोस्त से मनवाई सुहागरात
- एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करते तेज प्रताप, असली फैसला जनता के हाथ, 14 नवंबर पर टिकी सबकी निगाहें
- उपनल कार्मिकों को मिनिमम वेतनमान और डीए देने के लिए बनेगी कमेटी, धामी कैबिनेट ने लिया फैसला, आपदा प्रभावितों को मिलेगा पक्का मकान
- ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- दहेज में नहीं दिया लग्जरी कार और 11 लाख कैश, युवती की टूटी शादी, सगाई के बाद लड़के की मां ने किया इनकार
