Rajasthan News: दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. सालासर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े ट्रेलर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 7 बच्चों और 3 महिलाओं की मौत हो गई. करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. सभी मृतक और घायल यूपी के जिला एटा के असरौली गांव के रहने वाले थे.

दो पिकअप से लौट रहे थे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं का दल दो पिकअप वाहनों में लौट रहा था. रास्ते में एक पिकअप आगे निकल गई, जबकि दूसरी बापी के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें कई की हालत नाजुक है. मृतकों के शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं.
प्रशासन और पुलिस मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही दौसा सीओ रवि प्रकाश शर्मा, सैंथल थाना, कोतवाली और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर आनंद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया.
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: गौवंश की सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई, एक्सपायरी सॉफ्ट ड्रिंक को कराया गया दफन
- गांजा तस्करी पर NDPS कोर्ट कड़ा फैसला, हिस्ट्रीशीटर रवि साहू समेत 6 आरोपियों को 10-10 साल की सजा, एक-एक लाख रुपये जुर्माना
- मौत का अंतिम सफरः सड़क किनारे खंदक में जा गिरी बाइक, 2 युवकों की उखड़ी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
- Shahdol News : मासूम से दरिंदगी और हत्या के दोषी को मौत की सजा…भालू के हमले से बुजुर्ग की मौत…सफाईकर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था ठप
- CG Police Transfer News : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SI, ASI, प्रधान आरक्षक समेत 76 पुलिसकर्मी किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

