Rajasthan News: दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में बुधवार तड़के करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. सालासर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े ट्रेलर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 7 बच्चों और 3 महिलाओं की मौत हो गई. करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है. सभी मृतक और घायल यूपी के जिला एटा के असरौली गांव के रहने वाले थे.

दो पिकअप से लौट रहे थे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं का दल दो पिकअप वाहनों में लौट रहा था. रास्ते में एक पिकअप आगे निकल गई, जबकि दूसरी बापी के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें कई की हालत नाजुक है. मृतकों के शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए हैं.
प्रशासन और पुलिस मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही दौसा सीओ रवि प्रकाश शर्मा, सैंथल थाना, कोतवाली और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर आनंद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया.
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Weather Report: बिहार में बारिश और बाढ़ का डबल अटैक, 12 जिले डूबे, 15 की मौत, जानें आज का मौसम
- Weather Alert: 24 घंटों के लिए एमपी वासी हो जाएं सावधान, फिर एक्टिव हुआ मानसून, 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
- CG News: घर का काम और पेमेंट कृषि विश्वविद्यालय से! पकड़ाई 3,50,00,000 से अधिक की गड़बड़ी
- Rajasthan News: जयपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला, कहा…
- सुरेश रैना को ED ने भेजा समन, बेटिंग ऐप केस में आज पूछताछ के लिए बुलाया, मुश्किल में फंसे पूर्व क्रिकेटर!