Rajasthan News: बारां के नेशनल हाईवे-27 पर एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

कोटा से झांसी जा रहे थे यात्री
कार में सवार पांच यात्री कोटा से झांसी की ओर जा रहे थे। बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गुलाब सिंह और लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को किशनगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में कैलाश, दुर्गेश और भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हाईवे पर लगातार बढ़ रहे हादसे
इस हाईवे पर हाल के दिनों में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले ही इसी मार्ग पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग घायल हुए थे।
पिछले महीने बस हादसा भी हुआ था
पिछले महीने बारां जिले के तलावड़ा में 45 यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि ड्राइवर नशे में था, जिसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार की राजनीति में विपक्ष कोई नहीं है’
- इंदौर मेट्रो अंडरग्राउंड स्टेशन पर बवाल: 45 से ज्यादा घरों के उजड़ने का खतरा, सत्तन ने मंत्री विजयवर्गीय पर कसा तंज, सरकार नहीं योजना के खिलाफ बैठे धरने पर
- राजधानी में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन : बढ़ते अपराध के खिलाफ CM हाउस का घेराव करने निकले कांग्रेसी, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना
- PM मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया दुख, मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा इमोशनल संदेश
- 27% OBC आरक्षण का मामला: ट्रांसफर पिटीशन्स पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, SC ने कहा- सरकारी विभागों पर रोकी जा रही नियुक्ति का मामला भी सुनेंगे