Rajasthan News: बारां के नेशनल हाईवे-27 पर एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

कोटा से झांसी जा रहे थे यात्री
कार में सवार पांच यात्री कोटा से झांसी की ओर जा रहे थे। बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र के हीरापुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गुलाब सिंह और लालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को किशनगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में कैलाश, दुर्गेश और भगवान दास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हाईवे पर लगातार बढ़ रहे हादसे
इस हाईवे पर हाल के दिनों में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। दो दिन पहले ही इसी मार्ग पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग घायल हुए थे।
पिछले महीने बस हादसा भी हुआ था
पिछले महीने बारां जिले के तलावड़ा में 45 यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि ड्राइवर नशे में था, जिसकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ।
पढ़ें ये खबरें
- BBC के डायरेक्टर और न्यूज CEO को ट्रंप के कारण देना पड़ा इस्तीफा, आखिर किस गलती की मिली इतनी बड़ी सजा? जानें पूरा मामला
- Bihar Weather Report: नवंबर में ही कांपा बिहार! इन 6 जिलों में तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड, जानें अन्य जिलों का हाल
- अरखा एनटीपीसी रेल खंड में रेल हादसा, डिरेल हुई मालगाड़ी, पटरी से उतर गए चार पहिए
- MP में ठंड ने पकड़ी रफ्तार: इंदौर में 25-भोपाल में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड, कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे, आज 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में शीतलहर की चेतावनी जारी… अंबिकापुर में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
