Rajasthan News: जयपुर . जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ने वाली राजस्थान की तीसरी वंदेभारत ट्रेन के संचालन का इंतजार खत्म हो गया है। ये ट्रेन सोमवार से जयपुर से उदयपुर के बीच नियमित दौड़ेगी। लेकिन मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा।
ट्रेन जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन व राणा प्रताप नगर, उदयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन पांच जिलों-उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व जयपुर को कवर करेगी। इसकी किराया सूची शुक्रवार तक जारी हो जाएगी। अजमेर-दिल्ली कैंट व जोधपुर-साबरमती के बीच वंदे भारत पहले से ही दौड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। इस दिन दोपहर एक बजे ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर 6 घंटे में जयपुर पहुंचेगी। आधा घंटा जयपुर में रुकने के बाद उदयपुर के लिए रवाना होगी।
यह होगा टाइम टेबल
उदयपुर से जयपुर
उदयपुर से सुबह 7.50 बजेे रवाना होकर 7.57 बजे राणा प्रताप नगर, 8.29 बजे मावली जंक्शन, 9.23 बजे चंदेरिया, 9.56 बजे भीलवाड़ा, 11.40 बजे अजमेर, दोपहर 12.13 बजे किशनगढ़ व दोपहर 1.50 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी।
जयपुर से उदयपुर
जयपुर से शाम 4 बजे रवाना होकर 5.05 बजेे किशनगढ़, 5.35 बजे अजमेर, 7.05 बजे भीलवाड़ा, 7.50 बजे चंदेरिया, रात 8.48 बजे मावली, रात 9.37 बजे राणा प्रताप नगर व रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी