Rajasthan News: जयपुर . जयपुर से उदयपुर के बीच दौड़ने वाली राजस्थान की तीसरी वंदेभारत ट्रेन के संचालन का इंतजार खत्म हो गया है। ये ट्रेन सोमवार से जयपुर से उदयपुर के बीच नियमित दौड़ेगी। लेकिन मंगलवार को इसका संचालन नहीं होगा।
ट्रेन जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन व राणा प्रताप नगर, उदयपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। ट्रेन पांच जिलों-उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर व जयपुर को कवर करेगी। इसकी किराया सूची शुक्रवार तक जारी हो जाएगी। अजमेर-दिल्ली कैंट व जोधपुर-साबरमती के बीच वंदे भारत पहले से ही दौड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को ट्रेन का उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। इस दिन दोपहर एक बजे ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर 6 घंटे में जयपुर पहुंचेगी। आधा घंटा जयपुर में रुकने के बाद उदयपुर के लिए रवाना होगी।
यह होगा टाइम टेबल
उदयपुर से जयपुर
उदयपुर से सुबह 7.50 बजेे रवाना होकर 7.57 बजे राणा प्रताप नगर, 8.29 बजे मावली जंक्शन, 9.23 बजे चंदेरिया, 9.56 बजे भीलवाड़ा, 11.40 बजे अजमेर, दोपहर 12.13 बजे किशनगढ़ व दोपहर 1.50 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी।
जयपुर से उदयपुर
जयपुर से शाम 4 बजे रवाना होकर 5.05 बजेे किशनगढ़, 5.35 बजे अजमेर, 7.05 बजे भीलवाड़ा, 7.50 बजे चंदेरिया, रात 8.48 बजे मावली, रात 9.37 बजे राणा प्रताप नगर व रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी