Rajasthan News: जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) में चल रहे स्टेशन अपग्रेडेशन और नवीनीकरण कार्यों के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. जयपुर-बीकानेर समेत अन्य प्रमुख रूट्स पर ट्रेनों को रद्द किया गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं. रेलवे के अनुसार, इन सुधार कार्यों का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं प्रदान करना है. हालांकि, यात्रियों को अस्थायी तौर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जयपुर-बठिंडा ट्रेन रद्द, यात्रियों की मांग
जयपुर-बठिंडा ट्रेन को 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द (Train Cancellation) कर दिया गया है. यात्रियों और सामाजिक संगठनों ने इस ट्रेन को नजदीकी स्टेशनों जैसे ढहर का बालाजी या भट्टों की गली से संचालित करने की मांग की है. यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन के बंद होने से दैनिक यात्रियों, छोटे व्यापारियों और श्रमिकों को बड़ी दिक्कत हो रही है.
स्टेशन अपग्रेडेशन के चलते ट्रेनों पर असर
उत्तर पश्चिम रेलवे के कई स्टेशनों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है. जयपुर-बीकानेर रूट सबसे प्रमुख है, जहां कई ट्रेनों को रद्द किया गया है या उनके मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. उदाहरण के तौर पर:
हिसार-लुधियाना-हिसार (04743/04744)
चूरू-लुधियाना-चूरू (04745/04746)
इन दोनों ट्रेनों को अब 28 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है.
स्थानीय व्यापार और रोजगार पर असर
जयपुर-बठिंडा ट्रेन, जो बठिंडा से सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ़, झुंझुनूं, और सीकर होते हुए जयपुर पहुंचती है, के बंद होने से स्थानीय व्यापारियों और श्रमिक वर्ग पर असर पड़ा है. रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जयपुर स्टेशन पर चल रहे रेलवे नवीनीकरण (Railway Renovation) कार्य के कारण इस ट्रेन के 46 फेरे रद्द किए गए हैं.
क्या कहा रेलवे ने ?
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि इन बदलावों का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को मॉडर्नाइजेशन के जरिए बेहतर बनाना है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे द्वारा दी जा रही अस्थायी असुविधाओं को समझें और सहयोग करें.
यात्रियों को रेलवे ने दी सलाह
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स से ट्रेन की स्थिति (Train Status) चेक करें. यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे वैकल्पिक मार्ग या स्टेशन से ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित करे ताकि असुविधा को कम किया जा सके.
पढ़ें ये खबरें
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत
- ‘बिहार में इन दिनों चल रहा टिक एंड टेक’, तेजस्वी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ना CS की चल रही और ना ही DGP की, राज्य में सिर्फ….