Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर जारी पुनर्विकास कार्य का सीधा असर पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल से शुरू होने व गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है।

इसके चलते सोमवार को भोपाल स्टेशन से चलने वाली भोपाल-जयपुर व भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। तो वहीं कई ट्रेनों को नवंबर व दिसंबर माह में आंशिक निरस्तीकरण करने के साथ ही मार्ग परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति अवश्य जांचने की अपील की है।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 14814 मोपाल-जोधपुर-24 अर्थसार 2025 को रद्द
  • 18712 भोपाल-जयपुर 24 नवंबर 2025 को रद्द

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

12720 हैदराबाद-जयपुर (24 नवंबर) अब जयपुर की जगह अजमेर तक ही जाएगी।
12719 जयपुर हैदराबाद (26 ज्वंबर) यह ट्रेन अजमेर से शुरू होगी। जयपुर-अजमेर के श्रीव सेवाएं रद्द।
07019 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ( 30 नवंबर और 7 विसंबर) अजमेर से चलेगी. जयपुर-अजमेर के बीच आंशिक निरस्त।
07020 हैदरावाद-जयपुर (28 बर्चसर और 5 दिसंबर) यह ट्रेन जयपुर के स्वाल पर अजमेर तक ही संचालित होगी।

पढ़ें ये खबरें