Rajasthan News: कोटा. दीपावली से करीब एक हफ्ते पहले ही कोटा रेल मंडल की कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति आ गई हैं. इसके अलावा तकरीबन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. कोटा जंक्शन दिल्ली-मुम्बई मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यहां पूरे देश से लाखों स्टूडेंट कोचिंग करने के लिए आते हैं.
जो दीपावली पर अपने घरों को लौटते है. इसके चलते रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर्स पर लंबी कतारें लग रही है. इसके अलावा रेलवे के ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन की भी बाढ़ सी आ गई है. इसके बावजूद स्टूडेंट समेत कोटावासियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है.
इन मार्गों की ट्रेन नो रूम
कोटा से दिल्ली, मुम्बई, मथुरा, रतलाम के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है. इनके अलावा अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है.
टिकट के लिए दलाल सक्रिय
ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से दलाल सक्रिय हो गए हैं. दलाल टिकट दिलवाने और कंफर्म करवाने को लेकर स्टूडेंट व रेलवे टिकट चाहने वालों से डेढ़ से दोगुना चार्ज वसूल रहे हैं.
स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी
रेल प्रशासन विभिन्न व्यस्त रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर तैयारी कर रहा है. इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना