Rajasthan News: कोटा. दीपावली से करीब एक हफ्ते पहले ही कोटा रेल मंडल की कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति आ गई हैं. इसके अलावा तकरीबन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए लंबी वेटिंग चल रही है. कोटा जंक्शन दिल्ली-मुम्बई मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन है. यहां पूरे देश से लाखों स्टूडेंट कोचिंग करने के लिए आते हैं.
जो दीपावली पर अपने घरों को लौटते है. इसके चलते रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर्स पर लंबी कतारें लग रही है. इसके अलावा रेलवे के ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन की भी बाढ़ सी आ गई है. इसके बावजूद स्टूडेंट समेत कोटावासियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है.
इन मार्गों की ट्रेन नो रूम
कोटा से दिल्ली, मुम्बई, मथुरा, रतलाम के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बन गई है. इनके अलावा अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है.
टिकट के लिए दलाल सक्रिय
ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से दलाल सक्रिय हो गए हैं. दलाल टिकट दिलवाने और कंफर्म करवाने को लेकर स्टूडेंट व रेलवे टिकट चाहने वालों से डेढ़ से दोगुना चार्ज वसूल रहे हैं.
स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी
रेल प्रशासन विभिन्न व्यस्त रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर तैयारी कर रहा है. इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा