Rajasthan News: जोधपुर. राइकाबाग से फुलेरा तक नई दोहरीकृत ब्रॉडगेज रेल लाइन पर अब ट्रेनें 110 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी. रेलवे ने इस नई लाइन पर ट्रेनों की गति 90 किमी/घंटा से बढ़ाकर 110 किमी/घंटा कर दी है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब जोधपुर और फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें 110 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी. इससे यात्रा के समय में कमी आएगी और यात्रियों का सफर अधिक आरामदायक होगा.
उन्होंने बताया कि पहले से ही जोधपुर से फुलेरा की इकहरी लाइन पर ट्रेनें 110 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थीं, और अब नई दोहरी लाइन पर भी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की गति 110 किमी/घंटा की गई है.
डीआरएम सिंह ने कहा कि कुचामन सिटी तक दोहरीकरण का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था, और अप लाइन पर ट्रेनें 110 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थीं. अब फुलेरा तक के कार्य के पूरा होने के बाद, कुचामन सिटी और फुलेरा स्टेशनों के बीच भी ट्रेनों की गति 110 किमी/घंटा कर दी गई है. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और वे कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे.
ट्रैक की क्षमता और सिग्नल प्रणाली का अपग्रेडेशन
पिछले कुछ समय से 50 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का ट्रायल चल रहा था. ट्रायल सफल होने के बाद रेलवे सीआरएस ने इसकी अनुमति दी है. ट्रायल के दौरान ट्रैक की क्षमता, पुलों की क्षमता, और सिग्नल प्रणाली को अपग्रेड करने का काम किया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…