Rajasthan News: जोधपुर. पश्चिम रेलवे की ओर से समय पालना में सुधार करने के लिए जोधपुर मण्डल से चलने और गुजरने वाली 11 ट्रेनों के मार्ग के स्टेशनों पर से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी में बताया कि आठ से 13 अगस्त तक ट्रेनें चरणबद्ध तरीके से बदले समय से संचालित की जाएगी।

इन ट्रेनों का समय बदला
- गाड़ी संख्या 16312 कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 9 अगस्त से कोचुवेली से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 21903 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस 10 अगस्त से पुणे से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 20476 पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट 12 अगस्त से पुणे से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 22965 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी 8 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 12997 बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर सुपरफास्ट 13 अगस्त से बान्द्रा टर्मिनस से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 14808 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 13 अगस्त को दादर रवाना होगी। आगामी आदेशों तक सूरत स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 4.16 बजे आकर 04.21 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 4.17 बजे आगमन व 4.22 बजे प्रस्थान कर अपने निर्धारित समय से भगत की कोठी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 16534 बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त से बेंगलुरू से रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरू-जोधपुर 13 अगस्त से बेंगलुरू से रवाना होगी। आगामी आदेशों तक उसके मार्ग के भरूच, वडोदरा, आणंद व नडियाद स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 22992 जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस 13 अगस्त से जोधपुर से रवाना होगी। आगामी आदेशों तक वडोदरा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 5.15 बजे आकर 5.20 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 5.10 बजे आगमन व 5.15 बजे प्रस्थान कर वलसाड पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 22966 भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस 9 अगस्त से भगत की कोठी से रवाना होगी। आगामी आदेशों तक वडोदरा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 5.14 बजे आकर 5.19 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 5.10 बजे आगमन व 5.15 बजे प्रस्थान कर वलसाड पहुंचेगी।