Rajasthan News: प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल जारी है. राज्य की भजनलाल सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 106 आरएएस के तबादले किए हैं. इसके अलावा पूर्व में हुए सात अधिकारियों के तबादले निरस्त किए गए हैं. कार्मिक विभाग ने सभी अफसरों को तत्काल नई जगह पर ड्यूटी जॉइन करने के आदेश भी दिए हैं. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले प्रशासनिक फेरबदल को अहम माना जा रहा है. सूची में 8 एडीएम और 48 एसडीएम भी बदले गए हैं.

अब तक सात सौ से ज्यादा आरएएस बदले

भजनलाल सरकार ने पिछले दो माह के भीतर सबसे बड़ा फेरबदल राजस्थान प्रशासनिक सेवा में किया है. आरएएस अधिकारियों का प्रदेश में 861 का कैडर है, जिनमें से 700 से ज्यादा आरएएसको तबादलों के जरिए इधर-उधऱ किया गया है. सरकार की ओर से 396, 121, 165 और 106 अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्रियों-विधायकों की सिफारिश पर भी एडीएम और एसडीएम बदले गए हैं.

गृह विभाग ने सोमवार को 74 एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए. जयपुर कमिश्नरेट में भी 10 एडिशनल डीसीपी बदले गए हैं. आदेशानुसार जयपुर कमिश्नरेट में आरपीएस संदीप सारस्वत को एडिशनल डीसीपी ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, विनोद सीपा को एडिशनल डीसीपी इन्वेटिगेशन, नरेश कुमार शर्मा को एडिशनल डीसीपी महिला अपराध अनुसंधान सैल जयपुर नॉर्थ, समीर कुमार को एडिशनल डीसीपी यातायात साउथ, लाल मीणा को एडिशनल डीसीपी अपराध, देवी सहाय मीणा को एडिशनल डीसीपी प्रोटोकॉल, नरेन्द्र सिंह को एडिशनल डीसीपी त्वरित अनुसंधान सैल, रजनीश पूनिया को एडिशनल डीसीपी लाइसेसिंग, पुष्पेंद्र सोलंकी को एडिशनल डीसीपी बर्गलरी थैफ्ट व सीताराम माहीच को एडिशनल डीसीपी मुख्यालय साउथ के पद पर लगाया है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें