Rajasthan News: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक हर 3 महीने में करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 30 जुलाई, 2024 को जनजाति सलाहकार परिषद की इस वर्ष की पहली बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने विधानसभा में कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में जनजाति सलाहकार परिषद के वर्ष 2019 में गठन के बाद मात्र एक बार बैठक का आयोजन किया गया।
इससे पहले विधायक उमेश मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि जनजाति सलाहकार परिषद का वर्ष 2019 से अब तक चार बार पुर्नगठन किया गया। वर्तमान में जनजाति सलाहकार परिषद में नियुक्त सदस्यों का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक सामान्यतया प्रत्येक त्रैमास में अध्यक्ष द्वारा निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर आयोजित किये जाने का प्रावधान है। 2019 से अब तक एक बैठक 9 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में उपस्थित सदस्यों एवं बैठक का कार्यवाही विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।
मंत्री ने बताया कि इस बैठक में 11 प्रस्ताव अनुमोदन किये गये। इनका विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि शासन सचिव, राज्यपाल सचिवालय, राजभवन जयपुर एवं प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री को इन प्रस्तावों को सम्मिलित करते हुए कार्यवाही विवरण भिजवाया गया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Maharashtra CM : बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का सीएम, पुराने फॉमूले में बनाए जाएंगे, दो CM
- भारतीय सेना ने की पंजाब सरकार से ऐसी मांग, असमंजस में सरकार
- दोस्तों से कहा ‘एक आखिरी फोटो ले लो’… पिकनिक मनाने के दौरान हसदेव नदी में डूबा टेलीकॉम इंजीनियर, 24 घंटे बाद भी नहीं बरामद हुआ शव
- बागेश्वर धाम से ओरछा धाम जा रही पदयात्रा में हादसा: डीजे वाहन पलटने से 5 लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी…
- आरक्षण मुद्दे को लेकर आर-पार के मूड में तेजस्वी यादव, प्रदेश भर में कल राजद का धरना प्रदर्शन