Rajasthan News: संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में भव्य तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया। इस दौरान युवाओं और स्कूली बच्चों को संविधान की शपथ दिलाई गई।
मंत्री राठौड़ ने बच्चों को संविधान के महत्व को समझाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, संविधान हमें समानता, न्याय और विविधता में एकता बनाए रखना सिखाता है। प्रतिभागियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया, और बड़ी संख्या में युवा इस आयोजन में शामिल हुए।
ठौड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को बचाने और संरक्षित करने के लिए कार्य कर रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कई बार संविधान को बदला और आज विदेश में देश के बारे में भ्रांतियां फैला रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Punjab News : छात्रों के धरने पर पहुंचे बिक्रम मजीठिया, सैनेट चुनावों पर बोले – सरकार विधानसभा सत्र बुलाए
- थोड़ी सी जो पी ली है… शख्स ने बीच सड़क शराब पीकर मचाया उत्पात, अब खाकी पर उठे सवाल, VIDEO VIRAL
- पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेटर बनाया, बेटा मेगा ऑक्शन में बना करोड़पति, ठोक चुका है 49 शतक
- धीरेंद्र शास्त्री की सलामती के लिए हनुमान चालीसा: Hanuman मंदिर में हो रही पूजा, बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक यात्रा पर निकले हैं बागेश्वर बाबा
- Jharkhand:पीएम मोदी से हेमंत सोरेन ने की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता