Rajasthan News: राजस्थान के टोंक में 21 साल पुरानी शादी के बाद तीन तलाक का मामला सामने आया है। गुलजार बाग निवासी सुरैय्या खान ने अपने पति केसर मियां उर्फ फुरकान खान पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 2018 में तीन तलाक को गैरकानूनी करार देने वाले कानून के बावजूद, यह घटना हुई, जिससे महिला न्याय की मांग कर रही है।

पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप
सुरैय्या खान ने अपने पति और ससुराल वालों पर वर्षों से बांझ कहकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2024 की रात को छोटी सी बात पर उनके पति ने मारपीट की और तीन बार “तलाक” कहकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच जारी
कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि सुरैय्या की शिकायत पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
तीन तलाक कानून का उल्लंघन
भारत में 2018 से तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया जा चुका है, और इस कानून के अनुसार ऐसा करने वाले व्यक्ति को पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है। सुरैय्या खान ने पुलिस से अपील की है कि उनके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि कानून का सम्मान हो और ऐसे मामलों में न्याय मिले।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Morning News: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकालेगी राजद, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर
- 25 April Horoscope : इस राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Top 10 News: बिहार बोर्ड एडमिशन 2025 के लिए आवेदन शुरू, गोली मारकर पूर्व मुखिया पति की हत्या, PM मोदी की सभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, विदेशों में भी अपनी खुशबू बिखेर रही है बिहार की लीची, बिहार का मखाना दुनिया भर में मशहूर…
- पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे डिप्टी सीएम, राजेंद्र शुक्ल ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद की फैक्ट्री
- नशे में मौत का खेलः शराब को लेकर भिड़े 3 युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि महिला की ले ली जान