Rajasthan News: राजस्थान के टोंक में 21 साल पुरानी शादी के बाद तीन तलाक का मामला सामने आया है। गुलजार बाग निवासी सुरैय्या खान ने अपने पति केसर मियां उर्फ फुरकान खान पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। 2018 में तीन तलाक को गैरकानूनी करार देने वाले कानून के बावजूद, यह घटना हुई, जिससे महिला न्याय की मांग कर रही है।

पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप
सुरैय्या खान ने अपने पति और ससुराल वालों पर वर्षों से बांझ कहकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर 2024 की रात को छोटी सी बात पर उनके पति ने मारपीट की और तीन बार “तलाक” कहकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच जारी
कोतवाली थानाधिकारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि सुरैय्या की शिकायत पर मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
तीन तलाक कानून का उल्लंघन
भारत में 2018 से तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया जा चुका है, और इस कानून के अनुसार ऐसा करने वाले व्यक्ति को पुलिस बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है। सुरैय्या खान ने पुलिस से अपील की है कि उनके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि कानून का सम्मान हो और ऐसे मामलों में न्याय मिले।
पढ़ें ये खबरें भी
- सनातन और भारत के प्रति हमारा समर्पण सदैव बना रहे यही श्रीमद्भागवत कथा का मर्म है- सीएम योगी
- Bihar Top News 10 September 2025: सीएम फेस नहीं होंगे तेजस्वी, नेपाल के 10 कैदी भारत में पकड़ाए, पटना में रेप, बीजेपी ने बनाई नई टीम, कैमूर में बसपा का बजा बिगुल, नीतीश की पुलिस चला रही लाठियां, किसान नेता ने सरकार को घेरा,कांग्रेस नेताओं की होगी बड़ी रैलियां, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- आज तू जीत गई मैं हार गया… मरते हुए प्रेमी के लिए देवदूत बनी पुलिस, ऐसे बचाई जान
- Asia Cup 2025: भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, सिर्फ 27 गेंद में टी-20 मैच खत्म
- CG News : दहेज हत्या मामले में सास-ससुर बरी, हाईकोर्ट ने आरोप साबित नहीं होने पर निरस्त किया ट्रायल कोर्ट का आदेश