Rajasthan News: अनूपगढ़. विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ से बीजेपी प्रत्याशी संतोष बावरी के चुनाव हारने से हताश एक युवक ने अपने घर मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है.
गनीमत रही कि युवक को फांसी लगाते हुए देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच गयी. यह मामला अनूपगढ़ जिले के रावला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 12 केडी का है.
रावला थाने के एएसआई कमल मीणा ने बताया कि युवक सतपाल बावरी (32) पुत्र काशीराम ने रविवार दोपहर अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संतोष बावरी के चुनाव हारने से परेशान होकर अपने घर मे फांसी लगा ली. इस दौरान सतपाल को फांसी लगाते हुए देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने कमरे का गेट तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतार लिया और अस्पताल लेकर चले गए.
वहीं आत्महत्या के प्रयास की सूचना मिलने पर रावला पुलिस अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि युवक ने शराब के नशे में आत्महत्या करने का प्रयास किया था. एएसआई कमल मीणा ने बताया कि सतपाल के परिजनों के द्वारा किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है और सतपाल की हालत में सुधार होने के कारण उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी: मृतक का दोस्त ही निकला हत्यारा, वारदात की वजह जानकार उड़ जाएंगे होश
- 15 जनवरी के बाद दी जाएगी सुभद्रा योजना की चौथी किस्त : प्रभाती परिडा
- केंद्र और संघ को रास नहीं आ रही मंत्री आशीष पटेल की बयानबाजी, शाह ने अनुप्रिया पटेल को किया फोन, बोले ये ठीक नहीं, इधर मिनिस्टर ने सीएम योगी से की मुलाकात
- doctor pooja murder case : CID की जांच में खुला डॉक्टर पूजा की मौत का राज, जिम ट्रेनर ने दुष्कर्म के बाद की थी हत्या
- जगतसिंहपुर : पटाखा बनाने के दौरान हुआ विस्फोट… मकान ढहने से दंपत्ति की मौत, 2 की हालत गंभीर