Rajasthan News: बीकानेर में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
बता दें कि यह घटना बीकानेर के नोखा के पास भामटसर की है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक रायसिंहनगर नगरपालिका (श्रीगंगानगर) अध्यक्ष हरीश कुमार ढाबी है। वहीं उनके साथ ही पूर्व जिला परिषद के सदस्य की भी मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया।
नोखा सीआई आलोक सिंह के अनुसार जोधपुर से बीकानेर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर गाय को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।
जिस कार ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मारी, उसमें रायसेन नगर के नगरपालिका अध्यक्ष हरीश डाबी भी मौजूद थे। उनके साथ ही पूर्व जिला परिषद के सदस्य विनोद गोदारा भी मौजूद थे। तीनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हरीश डाबी और विनोद गोदारा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…