Rajasthan News: जयपुर: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में फरार आरोपी तुलसाराम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तुलसाराम, जो पुलिस मुख्यालय में तैनात एक एडिशनल एसपी के पति हैं, को लंबे समय से एसओजी द्वारा तलाशा जा रहा था.

एसओजी ने तीन महिला ट्रेनी एसआई को भी गिरफ्तार किया और उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सात दिन की रिमांड पर एसओजी को सौंप दिया गया. जांच में पता चला कि ये तीनों एसआई पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कर चुकी हैं. तुलसाराम पर 1995 से अब तक 3000 लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने मीडियो को जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए ट्रेनी एसआई मनीषा सिहाग, अंकिता गोदारा, और प्रभा विश्नोई को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया है.

कोचिंग संचालक तुलसाराम

तुलसाराम रामपुर देवानी चूरू का निवासी है और बीकानेर में चाणक्य कोचिंग सेंटर चलाता था. वह 1991 में पुलिस में भर्ती हुआ था लेकिन 1994 में हवाला राशि रखने के मामले में पकड़ा गया और नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. 2007 में उसने आरएएस परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल की. 2014 में एक रिश्तेदार की जगह एसआई परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. रीट परीक्षा में नकल के लिए ब्लूटूथ लगी चप्पल बनाने के मामले में भी गिरफ्तार हुआ था, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई थी. जब एसआई का पेपर लीक हुआ तो वह फरार हो गया था.

पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाने में शामिल

एसओजी की जांच में सामने आया कि तुलसाराम पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाने में शामिल रहा है. उसे बीकानेर, जोधपुर और एसओजी की टीमों ने लंबे समय से तलाशा था. कोर्ट में पेश चार्जशीट में उसके खिलाफ जांच पेंडिंग है. तुलसाराम पेपर की व्यवस्था करने वाले पोरव कालेर का चाचा है, जो कि 25 हजार रुपये का इनामी है और हाल ही में एसओजी की गिरफ्त में है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें