Rajasthan News: जोधपुर. मथानिया थाना पुलिस ने ट्रक से 800 किलो गांजा जब्त करने के मामले में छह महीने से फरार दो युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से जब्त गांजा तस्करी से जुड़े अपराधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

थानाधिकारी हरिसिंह दूधवाल ने बताया कि गत 17 अप्रेल को मथानिया से रामपुरा रोड पर एक वाटिका के पास ट्रक से 8039 किलो गांजा जब्त किया था. आरोपी फरार हो गए थे. जांच मथानिया थाना पुलिस को सौंपी गई. जांच के बाद आरोपियों को नामजद किया गया. संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गईं, लेकिन आरोपी पकड़े नहीं जा सके.

इस बीच, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फिर से तलाश की और लोहावट थानान्तर्गत सामराऊ गांव में भीमसागर निवासी श्याम सुंदर (23) पुत्र भजनाराम बिश्नोई और मूलत: केलावा कला हाल माता का थान थानान्तर्गत गांधी नगर निवासी मांगीलाल (38) पुत्र बंशीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें