Rajasthan News: डूंगरपुर. बाइक चोरी के एक मामले को रफा-दफा करने की एवज में कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल जयसिंह राठौड़ ने 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और किस्तों में यह राशि चाय की थड़ी चलाने वाले अपने दलाल राहुल को देने को कहा.
परिवादी ने बुधवार को जैसे ही 15 हजार रुपए की घूस दी, एसीबी ने दलाल राहुल व उसके भाई राजू को गिरफ्तार कर लिया. हेड कांस्टेबल जयसिंह किसी मामले की जांच के सिलसिले में नेपाल गया हुआ है. उसके खिलाफ एसीबी ने केस दर्ज कर लिया है. एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र व अन्य तीन लोगों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज है.
केस को रफा-दफा करने की एवज में हेड कांस्टेबल जयसिंह ने 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी. उसने 40 हजार रुपए उसी समय ले लिए. पांच हजार रुपए बाद में लिए. जयसिंह के कहने पर परिवादी 15 हजार रुपए लेकर चाय की थड़ी पर पहुंचा. हेड कांस्टेबल ने उक्त राशि राहुल के भाई राजू को देने को कहा. जैसे ही राजू को रुपए दिए, एसीबी ने राजू को व बाद में राहुल को गिरफ्तार कर लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी