Rajasthan News: डूंगरपुर. बाइक चोरी के एक मामले को रफा-दफा करने की एवज में कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल जयसिंह राठौड़ ने 1 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और किस्तों में यह राशि चाय की थड़ी चलाने वाले अपने दलाल राहुल को देने को कहा.

arrest

परिवादी ने बुधवार को जैसे ही 15 हजार रुपए की घूस दी, एसीबी ने दलाल राहुल व उसके भाई राजू को गिरफ्तार कर लिया. हेड कांस्टेबल जयसिंह किसी मामले की जांच के सिलसिले में नेपाल गया हुआ है. उसके खिलाफ एसीबी ने केस दर्ज कर लिया है. एक परिवादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र व अन्य तीन लोगों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज है.

केस को रफा-दफा करने की एवज में हेड कांस्टेबल जयसिंह ने 1 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी. उसने 40 हजार रुपए उसी समय ले लिए. पांच हजार रुपए बाद में लिए. जयसिंह के कहने पर परिवादी 15 हजार रुपए लेकर चाय की थड़ी पर पहुंचा. हेड कांस्टेबल ने उक्त राशि राहुल के भाई राजू को देने को कहा. जैसे ही राजू को रुपए दिए, एसीबी ने राजू को व बाद में राहुल को गिरफ्तार कर लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें