Rajasthan News: जयपुर. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के पार्सल डिलीवरी करने के दौरान पार्सल खोलकर सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए करणी बिहार पुलिस ने दो डिलीवरी बॉय को पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपी रामकिशोर योगी बिन्दायका व सुरेश कुमावत जोबनेर का रहने वाला है.
पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी ( फ्लिपकार्ट) के सामानों की डिलीवरी देने के दौरान बीच में पैकेट खोलकर उसमें रखे सामान की चोरी कर उसके स्थान पर साबुन पैक कर देते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से छह एंड्रॉयड मोबाइल, एक हाथ घडी, एक ईयरबड सहित ग्राफिक्स कार्ड के कवर जब्त किए हैं। जिनके अंदर विम बार साबुन के टुकडे व फ्लिपकार्ट कंपनी का टैग लगा मिला। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में 16 अप्रैल को करधनी निवासी अमर सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह इस्ट्राकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में काम करने वाले दो रामकिशोर व सुरेश डिलीवरी के दौरान रास्ते पार्सल खोलकर चोरी करते हैं, उसके बाद पैकेट में साबुन पैक करके पार्सल देते हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 एन्ड्रॉयड मोबाइल, 1 घड़ी, 1 ईयरबर्ड, 1 ग्राफिक्स कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG BREAKING: BJP विधायक ईश्वर साहू समेत कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, कांग्रेस कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर SDM पर लगाए आरोप
- पंजाब ने किया पेट्रोल को GST में शामिल करने का विरोध, हरपाल चीमा बोले- इससे राज्य को होगा नुकसान
- RDVV University NSUI Protest: दो नदियों के पवित्र जल और दूध से हुआ कुलपति की कार का शुद्धिकरण, कुर्सी की तरफ बढ़ रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने रोका, जानिए विरोध की वजह
- बदलेगी बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर: PM मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे शिलान्यास, CM डॉ मोहन ने कही ये बड़ी बात
- भारत भूषण आशु मामले में हुई सुनवाई, सेशन कोर्ट को सौंपा गया मामला