Rajasthan News: जयपुर. जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सवाई मानसिंह अस्पताल से फर्जी एनओसी पर किए अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा संख्या 319/2024 धारा 419, 420, 471, 370, 120-बी आईपीसी में दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच कर अब डॉ. जितेन्द्र गोस्वामी नेफ्रोलॉजिस्ट फोर्टिस हॉस्पिटल मालवीय नगर (Fortis Escorts Hospital, Jaipur) और डॉ. सन्दीप गुप्ता यूरोलॉजिस्ट फोर्टिस हॉस्पिटल मालवीय नगर (Fortis Escorts Hospital, Jaipur) को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि ऑर्गन ट्रांसप्लांट इन दोनों डॉक्टरों ने ही किए थे. इन दोनों को पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था.
इन डॉक्टरों समेत अन्य से जब क्रॉस जानकारी जुटाई गई तो ये संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इस पर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि गिरफ्तार दोनों डॉक्टर बांग्लादेश से आने वाले डोनर और रिसिपिएंट के ब्लड रिलेशन नहीं होने की जानकारी होने के बावजूद भी ट्रांसप्लांट करते थे.
आरोपियों के घर सर्च
इन दोनों से पहले एसीबी भी पूछताछ कर चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर सर्च भी की है. इन दोनों डॉक्टरों के पहले मोबाइल जब्त किए गए थे. जो एफएसएल जांच के लिए भेजे गए. पुलिस ने शुक्रवार को फोर्टिस अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ भानु को गिरफ्तार किया था. ये मरीजों के घर जाकर उनकी देखरेख करता था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बंदूक की नोक पर युवती से गैंगरेप: 3 दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, खाकी पर लगे ये गंभीर आरोप
- अलीगढ़ में कोहरे का कहर : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से भिड़े, हादसे में 100 बकरों की मौत
- ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान