Rajasthan News: कोटा: जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दो बच्चियों के नहर में बहने की घटना सामने आई है. राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी बच्ची गहरे पानी में डूब गई.

नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर डूबी हुई बच्ची के शव को बाहर निकाला. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि पार्षद राकेश पुटरा ने घटना की सूचना दी थी कि बाईं मुख्य नहर में महाराष्ट्र निवासी दो बच्चियां बह गई हैं.
बच्चियों की पहचान 15 वर्षीय सक्कू और 8 वर्षीय किरण के रूप में हुई है. किरण को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन सक्कू डूब गई. गोताखोरों के अनुसार, सक्कू का परिवार (घुमंतू) नहर के पास टापरी में रहता था. सुबह सक्कू अपनी छोटी बहन किरण के साथ नहर पर गई थी. सक्कू कपड़े धो रही थी और किरण रस्सी पकड़कर नहा रही थी, जब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बहने लगी. छोटी बहन को बहता देख सक्कू भी उसे बचाने के लिए कूद गई.
स्थानीय लोगों ने किरण को बाहर निकाल लिया, लेकिन सक्कू बह गई. पार्षद की सूचना पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 200 मीटर दूर से सक्कू का शव बरामद किया. नहर में 7-8 फीट पानी भरा था. शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- बाप रे! ग्रेटर नोएडा में युवक के खाते में आए 1 अरब 13 लाख 56 हजार रुपये, रातोंरात ‘अरबपति’ बना शख्स
- नई वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होने के बाद सियासी खलबली के बीच बीजेपी विधायक का विवादित बयान
- मृत महिला के बैंक खाते में आ गए अरबों रुपये, संख्या गिनने में सिर चकरा जाएगा, जांच में जुटा आयकर विभाग
- ‘विपक्ष अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर…,’ एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार, बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करके आज पछता रहा
- मऊगंज में ‘साइकिल डे’ की शुरुआत: कमिश्नर के निर्देश पर साइकिल चलाकर दफ्तर पहुंचे कलेक्टर, कर्मचारी- अधिकारी अब हर मंगलवार Bicycle से पहुंचेंगे ऑफिस