Rajasthan News: कोटा: जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दो बच्चियों के नहर में बहने की घटना सामने आई है. राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी बच्ची गहरे पानी में डूब गई.

नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर डूबी हुई बच्ची के शव को बाहर निकाला. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि पार्षद राकेश पुटरा ने घटना की सूचना दी थी कि बाईं मुख्य नहर में महाराष्ट्र निवासी दो बच्चियां बह गई हैं.
बच्चियों की पहचान 15 वर्षीय सक्कू और 8 वर्षीय किरण के रूप में हुई है. किरण को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन सक्कू डूब गई. गोताखोरों के अनुसार, सक्कू का परिवार (घुमंतू) नहर के पास टापरी में रहता था. सुबह सक्कू अपनी छोटी बहन किरण के साथ नहर पर गई थी. सक्कू कपड़े धो रही थी और किरण रस्सी पकड़कर नहा रही थी, जब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बहने लगी. छोटी बहन को बहता देख सक्कू भी उसे बचाने के लिए कूद गई.
स्थानीय लोगों ने किरण को बाहर निकाल लिया, लेकिन सक्कू बह गई. पार्षद की सूचना पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 200 मीटर दूर से सक्कू का शव बरामद किया. नहर में 7-8 फीट पानी भरा था. शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी
- छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन : बस्तर में 200 माओवादी कैडर हथियार छोड़ मुख्यधारा में होंगे शामिल, मुख्यमंत्री साय के समक्ष करेंगे आत्मसमर्पण