Rajasthan News: कोटा: जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दो बच्चियों के नहर में बहने की घटना सामने आई है. राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी बच्ची गहरे पानी में डूब गई.

नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर डूबी हुई बच्ची के शव को बाहर निकाला. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि पार्षद राकेश पुटरा ने घटना की सूचना दी थी कि बाईं मुख्य नहर में महाराष्ट्र निवासी दो बच्चियां बह गई हैं.
बच्चियों की पहचान 15 वर्षीय सक्कू और 8 वर्षीय किरण के रूप में हुई है. किरण को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन सक्कू डूब गई. गोताखोरों के अनुसार, सक्कू का परिवार (घुमंतू) नहर के पास टापरी में रहता था. सुबह सक्कू अपनी छोटी बहन किरण के साथ नहर पर गई थी. सक्कू कपड़े धो रही थी और किरण रस्सी पकड़कर नहा रही थी, जब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बहने लगी. छोटी बहन को बहता देख सक्कू भी उसे बचाने के लिए कूद गई.
स्थानीय लोगों ने किरण को बाहर निकाल लिया, लेकिन सक्कू बह गई. पार्षद की सूचना पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 200 मीटर दूर से सक्कू का शव बरामद किया. नहर में 7-8 फीट पानी भरा था. शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- मंडला में बड़ा फर्जीवाड़ा: कम्प्यूटर सेंटर बनाए जा रहे थे नकली जन्म प्रमाण पत्र, फिर ऐसे खुली गोरखधंधे की पोल
- क्या कुछ बड़ा होने वाला है? लाल फाइल के साथ राष्ट्रपति से मिले गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी रहे मौजूद
- Pahalgam Terror Attack: ओडिशा के डिप्टी CM कनक वर्धन और सांसद संगीता देव ने कारोबारी दिनेश मीरानिया के परिजनों से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन … देखें वीडियो
- Bihar News: अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर राजद ने एक दिवसीय धरना का किया आयोजन, कहा- ‘बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है’
- Pahalgam Terror Attack : कुमार विश्वास ने शेयर किया पुराना वीडियो, कहा- देश बचाएं या बेटो की लाशें ढोएं …