Rajasthan News: कोटा: जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दो बच्चियों के नहर में बहने की घटना सामने आई है. राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरी बच्ची गहरे पानी में डूब गई.
नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर डूबी हुई बच्ची के शव को बाहर निकाला. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि पार्षद राकेश पुटरा ने घटना की सूचना दी थी कि बाईं मुख्य नहर में महाराष्ट्र निवासी दो बच्चियां बह गई हैं.
बच्चियों की पहचान 15 वर्षीय सक्कू और 8 वर्षीय किरण के रूप में हुई है. किरण को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन सक्कू डूब गई. गोताखोरों के अनुसार, सक्कू का परिवार (घुमंतू) नहर के पास टापरी में रहता था. सुबह सक्कू अपनी छोटी बहन किरण के साथ नहर पर गई थी. सक्कू कपड़े धो रही थी और किरण रस्सी पकड़कर नहा रही थी, जब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में बहने लगी. छोटी बहन को बहता देख सक्कू भी उसे बचाने के लिए कूद गई.
स्थानीय लोगों ने किरण को बाहर निकाल लिया, लेकिन सक्कू बह गई. पार्षद की सूचना पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 200 मीटर दूर से सक्कू का शव बरामद किया. नहर में 7-8 फीट पानी भरा था. शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- बिलासपुर सेंट्रल जेल बनेगी देश की पहली ईको-फ्रेंडली जेल: कैदियों को दिया जा रहा रिसाइक्लिंग का प्रशिक्षण
- ‘ये अजीब अनपढ़ों वाली बात करते हैं’, महाविकास अघाड़ी की हार पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा ?
- इंतहा हो गई इंतजार की… वंदे भारत ट्रेन हुई इतनी लेट कि पटरी पर बैठ गए यात्री, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
- ‘साहब तो घूसखोर निकले’: लोकायुक्त ने ASI को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, होमगार्ड सैनिक से इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक कल, कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे पहुंचा तापमान, चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, रामलला दर्शन के लिए 850 श्रद्धालु अयोध्या रवाना, राजधानी में निकलेगी संविधान दिवस पदयात्रा का…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें