Rajasthan News: जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का विस्तार होगा व दो और नए प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे. रेलवे बोर्ड ने जोधपुर रेल मण्डल की ओर से सिटी रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इससे अब जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर कुल 7 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे. इससे ट्रेनों को सिटी स्टेशन पर आवागमन व ठहरने में दिक्कत नहीं होगी.
जोधपुर सिटी स्टेशन पर 5 प्लेटफॉर्म के अलावा 6 नम्बर पहले से है. यहां एक प्लेटफॉर्म बनने से दो लाइनें प्रयोग में आ सकेगी. इस तरह छह-सात नम्बर प्लेटफॉर्म तैयार हो जाएंगे. साथ ही, वर्तमान में ट्रेनों को सब-स्टेशनों पर रोकने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी. सिटी स्टेशन पर ट्रेनें खड़ी रहने से बाहर से जोधपुर आने वाली ट्रेनों को राइकाबाग, भगत की कोठी व महामंदिर सब-स्टेशनों पर रोकना पड़ रहा है.
इसलिए जरूरत…
- 70 जोड़ी ट्रेनों का प्रतिदिन आवागमन, जिसमें साप्ताहिक व नियमित ट्रेनें शामिल.
- 45-50 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन.
- 5 प्लेटफॉर्म वर्तमान में.
- 2 नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव.
नए सिरे से भेजा था प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि बढ़ते शहरीकरण व जनसंख्या के साथ जोधपुर में लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा है. परिणामस्वरूप, जोधपुर रेल मंडल के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के साथ यात्रीभार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में, कई सालों से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार की दरकार थी व जोधपुर मण्डल की ओर से कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए. हाल ही करीब 4 माह पहले जोधपुर रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव भेजे गए थे, जिसकी अब बोर्ड ने मंजूरी दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पुलिस नक्सली मुठभेड़ अब भी जारी, कल 5 नक्सलियों के शव हुए थे बरामद, 2 जवान भी हुए थे घायल…
- नशेड़ी महिला का उत्पात: लड़खड़ाती हुई सड़क पर घूमती रही, पुलिस को पुकारने लगी पापा, Video Viral
- जीजा-साले को मारी गोलीः एक के पेट में तो दूसरे के कंधे में लगी गोली, आरोपी साथियों के साथ फरार
- Navneet Rana: बीजेपी नेता नवनीन राणा पर हमला, जनसभा में कुर्सियां फेंककर मारने की कोशिश, बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो
- Bihar News: पटना ट्रैफिक पुलिस का नया फरमान, कर ले ये काम नहीं तो रद्द हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस