
Rajasthan News: जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का विस्तार होगा व दो और नए प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे. रेलवे बोर्ड ने जोधपुर रेल मण्डल की ओर से सिटी रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इससे अब जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर कुल 7 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे. इससे ट्रेनों को सिटी स्टेशन पर आवागमन व ठहरने में दिक्कत नहीं होगी.

जोधपुर सिटी स्टेशन पर 5 प्लेटफॉर्म के अलावा 6 नम्बर पहले से है. यहां एक प्लेटफॉर्म बनने से दो लाइनें प्रयोग में आ सकेगी. इस तरह छह-सात नम्बर प्लेटफॉर्म तैयार हो जाएंगे. साथ ही, वर्तमान में ट्रेनों को सब-स्टेशनों पर रोकने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी. सिटी स्टेशन पर ट्रेनें खड़ी रहने से बाहर से जोधपुर आने वाली ट्रेनों को राइकाबाग, भगत की कोठी व महामंदिर सब-स्टेशनों पर रोकना पड़ रहा है.
इसलिए जरूरत…
- 70 जोड़ी ट्रेनों का प्रतिदिन आवागमन, जिसमें साप्ताहिक व नियमित ट्रेनें शामिल.
- 45-50 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन.
- 5 प्लेटफॉर्म वर्तमान में.
- 2 नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव.
नए सिरे से भेजा था प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि बढ़ते शहरीकरण व जनसंख्या के साथ जोधपुर में लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा है. परिणामस्वरूप, जोधपुर रेल मंडल के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के साथ यात्रीभार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में, कई सालों से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार की दरकार थी व जोधपुर मण्डल की ओर से कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए. हाल ही करीब 4 माह पहले जोधपुर रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव भेजे गए थे, जिसकी अब बोर्ड ने मंजूरी दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आईजी की पुलिस अफसरों को तीन टूक : आम जनता से पुलिस का व्यवहार बेहतर हो, दुर्व्यवहार की शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई….पढ़िए लंबित मामले, साइबर क्राइम पर क्या बोले IG संजीव शुक्ला…
- टाइगर को गच्चा देना मुश्किल नहीं नामुमकिन है: रफ्तार के राजा ने इस तरह किया जंगली सूअर का शिकार, STR का Video Viral
- औरंगजेब को नायक मानने वाले मानसिक रोगी, इसके इलाज का सबसे अच्छा सेंटर UP है, यहां आइए ना, हम बहुत अच्छे से उपचार करवाएंगे- योगी
- जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है, स्थगित भी हो सकती है, लेकिन होली साल में एक बार होती है, संभल का वो अधिकारी पहलवान रहा है तो बयान भी उसी हिसाब का है : योगी
- छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा, कहा – विकसित भारत और छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अपनाएं स्वदेशी