
Rajasthan News: खरकड़ा-चंवरा सड़क पर बडाऊ के पास हुए पिकअप व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी गुरुवार को गमी में शामिल होकर लौट रहे थे।

नीमकाथाना के ढाणी पंडाली तन महुआ निवासी सीआरपीएफ के जवान रघुवीर पुत्र श्रीराम की ससुराल खेतड़ी नगर थाना अन्तर्गत भिटेरा गांव में है। वहां एक महिला की मृत्यु होने पर सभी गमी में शामिल होने उनके परिवार के लोग भिटेरा गए थे। लौटते वक्त बड़ाऊ ग्राम पंचायत के रामनगर के पास सड़क बनाने के काम में लिए जाने वाले ट्रैक्टर से पिकअप की टक्कर हो गई।
दुर्घटना में पंडाला की ढाणी निवासी पप्पू, सतवीर, मोहनलाल, ओमप्रकाश, तुलसी, रघुवीर व रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को वहां मौके पर पहुंचे ग्रामीण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाऊ लाया गया। जहां से रघुवीर को झुंझुनूं व अन्य को नीमकाथाना रेफर किया गया।
अन्य घायलों को हल्की चोट होने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल के अनुसार झुंझुनूं रेफर किए गए रघुवीर सिंह पुत्र श्रीराम की झुंझुनूं में मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल रामनिवास की नीमकाथाना में मौत हो गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- राम मंदिर पर हमले की साजिश : ATS ने तीन ठिकानों पर मारा छापा, पाकिस्तानी एजेंट इसिका कपूर को लेकर पूछताछ
- ‘नारी’ साड़ी में भी भारी… Saree पहनकर महिलाओं ने खेला फुटबॉल, Goal दागते देख दांतों तले उंगली दबाने लगे दर्शक
- भारत में नई Volvo XC90 लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान: नलखेड़ा में परिवार संग मां बगलामुखी के किए दर्शन, कहा- कुछ मांगने नहीं आया हूं
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : निलंबित अफसर त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने EOW को नोटिस जारी कर मांगा जवाब