Rajasthan News: उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर यूनिट ने दोवड़ा थाने के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार पाटीदार और कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पटेल को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन गेमिंग से ठगी के आरोप में पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होने देने की एवज में यह रिश्वत राशि वसूली जा रही थी। एसीबी डीजीपी गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी डूंगरपुर को दोवड़ा थाने के कांस्टेबल व हेडकांस्टेबल के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी।

शिकायत में परिवादी युवक ने बताया था कि वह 18 जनवरी को नयागांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास था। वहां पुलिस की गाड़ी आई और उसे गाड़ी में बैठा थाने के लिए रवाना हुए। पुलिससकर्मी प्रकाश ने युवक को धमकाया कि तुम ऑनलाइन गेम खेलकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हो, पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हो गया तो जिन्दगी खराब हो जाएगी। महीनों तक जमानत नही होगी। परिवादी युवक ने एसीबी को बताया कि कांस्टेबल प्रकाश ने थाने जाते समय रास्ते में परिवादी से कहा कि मैं तुझे अभी यहीं पर उतार देता हूं और अपना मोबाइल नम्बर देता हूं।
तुम दो लाख रूपए लेकर पुलिस थाना दोवडा आ जाना। इसके बाद पुलिस वालों ने युवक को वागदरी के पास पुलिस की गाड़ी उतार दिया। युवक ने एसीबी में शिकायत दी। एसीबी ने सत्यापन किया तो कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पटेल और हेड कांस्टेबल अशोक पाटीदार के डेढ़ लाख रूपए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। उपाधीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित ने कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र पटेल और हेडकांस्टेबल अशोक कुमार पाटीदार को डेढ़ लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पढ़ें ये खबरें
- पटना नीट छात्रा मौत मामला: न्याय की गुहार लेकर पहुंचे परिजनों को डीजीपी ने सम्राट चौधरी के पास भेजा, रोते हुए मां ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 48 घंटों के भीतर 45 लाख रुपए कीमत का जब्त किया 91 किग्रा गांजा…
- BLO Outreach अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत 1 फरवरी से, युवा और महिला मतदाताओं पर होगा फोकस
- वोट चोरी से लेकर ‘हत्यारी सरकार’ तकः जीतू पटवारी के तीखे हमले, BLO से लेकर मंत्रियों तक पर FIR की करवाने की चेतावनी
- SS Rajamouli की Varanasi की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन रिलीज होगी Priyanka Chopra की फिल्म …

