
Rajasthan News: हनुमानगढ़ में तेज रफ्तार से आ रही दो गाड़ियों के पलटने से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 5 घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई कालूराम के अनुसार पांचों मृतक हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एक कार तेज गति से सड़क पर चल रही थी। उस कार के ठीक पीछे दूसरी कार भी थी। तेज गति के कारण चालक को मोड़ नहीं दिखा और गाड़ी पलटी खाते हुई खेत में गिर गई। इसके पीछे आ रही कार भी मोड़ आने पर संभल नहीं सकी और वो भी खेतों में जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि दोनों कार सवार कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी मंदिर में मत्था टेकने आ रहे थे। दुर्घटना में घायल पांचों का इलाज हरियाणा के हिसार और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जारी है। भिरानी पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चतर सिंह उर्फ सोनू, विकास उर्फ विक्की, सचिन, राजन, और नरेंद्र के रूप में हुई है। सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Nagpur Violence:’औरंगजेब की कब्र’ पर जला नागपुर, 30 पुलिसकर्मी घायल, हिरासत में लिए गए 65 आरोपी, शिंदे बोले- उपद्रवियों सजा भोगने के लिए तैयार रहो
- Rajasthan News: राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियां तेज, सीएम ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
- उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी : 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- Rajasthan News: राजस्थान दिवस पर किसानों और युवाओं को मिलने जा रही है ये बड़ी सौगात
- Bihar News: वाम दल के नेता इस दिन करेंगे ‘बदलो सरकार, बचाओ बिहार’ मार्च