Rajasthan News: हनुमानगढ़ में तेज रफ्तार से आ रही दो गाड़ियों के पलटने से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 5 घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई कालूराम के अनुसार पांचों मृतक हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि एक कार तेज गति से सड़क पर चल रही थी। उस कार के ठीक पीछे दूसरी कार भी थी। तेज गति के कारण चालक को मोड़ नहीं दिखा और गाड़ी पलटी खाते हुई खेत में गिर गई। इसके पीछे आ रही कार भी मोड़ आने पर संभल नहीं सकी और वो भी खेतों में जा गिरी।
पुलिस ने बताया कि दोनों कार सवार कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी मंदिर में मत्था टेकने आ रहे थे। दुर्घटना में घायल पांचों का इलाज हरियाणा के हिसार और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जारी है। भिरानी पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी मौजूदगी में ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान चतर सिंह उर्फ सोनू, विकास उर्फ विक्की, सचिन, राजन, और नरेंद्र के रूप में हुई है। सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मोतिहारी: शराब से भरे ड्रम में डूबने से 4 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, पुआल के नीचे छिपाकर रखी थी दारू
- डोनाल्ड ट्रंप का एक और धमाकेदार फैसला, वीमेन स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स को अब No Entry
- Rajasthan News: देवी सिंह भाटी ने टाला विधानसभा घेराव, सीएम भजनलाल से मुलाकात के बाद बनी सहमति
- पंचायत चुनाव का बहिष्कार : जावा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने लिया फैसला, कई बार शासन-प्रशासन को लिख चुके हैं पत्र
- ‘एक-एक सीट के लिए तरसेगा विपक्ष’, बिहार चुनाव के लिए NDA ने भरी हुंकार, सीटों पर तालमेल के लिए बैठकों का दौर जारी