Rajasthan News: जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की बढ़ती आवाजाही के कारण प्लेटफॉर्म की कमी हो रही है। इस वजह से एक ही प्लेटफॉर्म पर दो ट्रेनें खड़ी की जा रही हैं। बुधवार सुबह ऐसी ही स्थिति तब पैदा हुई, जब साबरमती और दिल्ली कैंट के लिए जाने वाली वंदे भारत ट्रेनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया गया। इससे यात्रियों में भ्रम की स्थिति बन गई और जल्दबाजी में कई यात्री गलत ट्रेन में सवार हो गए।

साबरमती जाने वाली वंदे भारत ट्रेन भगत की कोठी की ओर और दिल्ली जाने वाली वंदे भारत राईकाबाग की ओर खड़ी थी। साबरमती वंदे भारत सफेद रंग की, जबकि दिल्ली वंदे भारत केसरिया रंग की थी। जल्दबाजी में पहुंचे यात्रियों को ट्रेनों की पहचान करने में दिक्कत हुई और वे गलत ट्रेन में चढ़ गए।
जब यात्रियों को गलती का पता चला, तब तक ट्रेनें रवाना हो चुकी थीं। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित यात्रियों को वापस जोधपुर स्टेशन लाया। जयपुर जाने वाले पांच यात्रियों को मरुधर एक्सप्रेस, दिल्ली जाने वाले तीन यात्रियों को सालासर एक्सप्रेस और अलवर जाने वाले एक यात्री को रानीखेत एक्सप्रेस से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। रेलवे ने इन यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया।
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है कि शुक्रवार से दोनों वंदे भारत ट्रेनों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी गफलत से बचा जा सके। जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों के लिए अनाउंसमेंट किए जा रहे थे और जानकारी मिलते ही यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए अन्य ट्रेनों से रवाना किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- Hurun Rich List 2025 : महानायक और हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ सबसे अमीर एक्टर बने Shah Rukh Khan, यहां देखें लिस्ट …
- केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिला 3,462 करोड़ : सीएम साय ने जताया PM मोदी और वित्त मंत्री का आभार, केंद्रीय राज्यमंत्री साहू और मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- राज्य के विकास में इस पैसे का होगा अहम योगदान
- ‘मजबूरी में राष्ट्रगान का सम्मान करना पड़ रहा…,’ नेशनल एंथम पर महबूबा मुफ्ती के बयान से सियासी हलचल बढ़ी
- चंडीगढ़ : दशहरे से पहले शरारती तत्वों ने पुतले में लगाई आग, सेक्टर-46 में 101 फीट ऊंचा रावण का पुतला
- बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से पूजा समिति के सदस्य की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे