Rajasthan News: श्रीगंगानगर. स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर में मेन रोड पर कोतवाली पुलिस ने केसरीसिंहपुर के दो युवकों को 45 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया.
कार्यवाहक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहताश पूनिया ने टीम के साथ कल रात लगभग 7.50 बजे रेलवे स्टेशन के पंचायती धर्मशाला वाले गेट के पास सुलभ कांपलेक्स की पीछे वाली गली में छुप रहे दो युवकों को दबोचा. तलाशी लेने पर एक के पास 30 ग्राम और दूसरे के पास 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए यह युवक केसरीसिंहपुर निवासी किशन उर्फ किच्छू और दीपक उर्फ कालिया हैं. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
आगे इस मामले की जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी सीआई धीरेंद्रसिंह शेखावत के सुपुर्द की गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम पंजाब से आई एक ट्रेन से यह दोनों युवक उतरे थे. युवकों को केसरीसिंहपुर जाना था. ट्रेन के श्रीगंगानगर पहुंचने पर यह युवक चाय पीने के लिए स्टेशन से बाहर आए थे. तभी पुलिस को इन पर शक हो गया. पूछताछ करने पर पता चला कि ये युवक नशा करने के आदी ही नहीं हैं बल्कि हेरोइन की तस्करी तथा बिक्री भी करते हैं .
किशन का पिता युसूफ अली पुलिस में एएसआई रहा है. पूछताछ में उजागर हुआ कि यह दोनों युवक हेरोइन लेने के लिए पंजाब के फिरोजपुर शहर में गए थे. वहां किसी से 1.20 लाख रुपए में 50 ग्राम हेरोइन खरीदी. वापस आते हुए 5 ग्राम हेरोइन का सेवन रास्ते में ही कर लिया. शेष हेरोइन केसरीसिंहपुर में नशा करने वालों को बेचनी थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RRB Group D Syllabus: रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस…
- Bihar News: चंपारणवासियों का सपना अब जल्द होने वाला है पूरा, हवाई सेवा को लेकर जोर शोर से चल रही है तैयारी
- साय सरकार आने के बाद आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़, भाजपा के कमल पर बैठकर आई है मां लक्ष्मी – केदार गुप्ता
- ICC ODI Team of The Year 2024: ICC ने जारी की 2024 की बेस्ट वनडे टीम, जानें कौन बना कप्तान…
- मुख्यमंत्री मान के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बदलाव