Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जयपुर घूमने निकले दो दोस्तों को बदमाशों ने कार में अपहरण कर दोनों युवकों से मारपीट कर हजारों रुपए लूट लिए।
बाद में उन्हें सुनसान जगह छोड़कर लापता हो गए। पीड़ितों ने शिवदासपुरा थाने में रिपोर्ट करवाई है। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार, केकड़ी निवासी धर्मराज वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि 29 अक्टूबर को उसके दोस्त रवि कुमार चावला की जवाहर सर्किल मीटिंग थी। मीटिंग के दौरान उन्होंने जयपुर घूमने का प्लान बनाया। दोपहर करीब 1:30 बजे दोनों बाइक पर सवार होकर महल रोड पहुंचे। तभी कार सवार पांच लड़के वहां आए और उन्होंने पिस्तौल निकालकर तान दी। बाद में चलती कार में दोनों से मारपीट कर पर्स-मोबाइल छीन लिए। ऑनलाइन पेमेंट ऐप से दोनों के बैंक अकाउंट से करीब 70 हजार रुपए निकाल लिए और सिमकार्ड निकालकर मोबाइल भी अपने पास रख लिया।
कुछ देर बाद उन्हें सुनसान जगह पर छोड़ दिया साथ ही पुलिस को न बताने की धमकी भी दी। पीड़ित युवकों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और देवेंद्र यादव से की मुलाकात…
- ट्रैक्टर मार्च की तैयारी शुरू, बड़ी संख्या में जुटेंगे किसान
- बड़ी खबरः जेल में SC/ST एक्ट में सजायाफ्ता कैदी की मौत, परिजन ने जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
- Uttarakhand Nikay Chunav Polling Percentage : पोलिंग बूथों में लगी मतदाताओं की लाइन, जानिए दोपहर 12 बजे तक कितने लोगों ने डाला वोट
- PM मोदी और CM डॉ. मोहन के पोस्टर से छेड़छाड़, असमाजिक तत्वों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर पर लिखा आतंकवादी