Rajasthan News: उदयपुर. अकसर हम देखते हैं कपल्स इंगेजमेंट के पहले से ही अपनी शादी के लिए कई तरह की प्लानिंग शुरू देते हैं, जिसमे सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट वेडिंग डेस्टिनेशन को लेकर होता है. इसीलिए कपल्स और उनकी फैमली वेडिंग इवेंट को स्पेशल बनाने के लिए बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में सर्च करने लगते हैं.

डेस्टिनेशन, ट्यूर और वेडिंग प्लेसेस के लिए प्रसिद्ध थ्रिलोफिलिया डॉट कॉम ने हाल ही भारत में 15 बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन में सबसे पहले उदयपुर को चुना है. इसके अलावा अन्य नामों में कोवलम, जोधपुर, गोआ, जयपुर, शिमला, आगरा, बीकानेर आदि हैं. थ्रिलोफिलिया डॉट कॉम के अनुसार उदयपुर, भारत में सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेस में से एक है, जो न केवल झीलों और महलों के विस्मयकारी दृश्य दिखाता है, बल्कि डेस्टिनेशन चुनने के लिए ढेरों जगहे भी प्रदान करता है.

शाही महलों और किलों से लेकर आलीशान और बजट होटलों तक, झीलों के इस शहर में सभी के लिए उपयुक्त विकल्प मौजूद हैं. ये विवाह स्थल अपने शाही आकर्षण और भव्यता के साथ शादी की तस्वीरों के लिए भी एकदम सही सेटिंग प्रदान करते हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान का रॉयल शहर उदयपुर वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए इंडिया की बेस्ट जगहों में एक परफेक्ट प्लेस है, जो हर साल हजारों शादियों की मेजबानी करता है. उदयपुर शहर में कई खूबसूरत रिजोट्स रॉयल होटल्स, फोर्ट और हिस्ट्रीकल हवेलियां है जो वेडिंग्स को स्पेशल और यादगार बना देते हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें