
Rajasthan News: अपने भांजे की शादी में मटका डांस कर रहे मामा की अचानक मौत होने से शादी वाले घर में कोहराम मच गया. मामा के साथ पूरा परिवार शादी के जश्न में डूबे हुए थे और भांजे के शादी की खुशी में मामा अपने सिर पर मटकी रखकर जमकर नाच रहे थे. नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर गए.
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पूरा मामला राजस्थान के नवलगढ़ क्षेत्र के लोछवा की ढाणी का है. मृतक नवलगढ़ की चौखानी गैस एजेंसी पर काम करते थे और घर-घर गैस सैलेंडर वितरण करते थे.
देखें वीडियो
मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट
डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक डांस करते समय मृतक कमलेश ढाका को हार्ट अटैक आया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. आनन-फानन में कमलेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने भी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया है .
मामा के अंतिम संस्कार के बाद हुईं शादी की रस्में
शादी में भात भरने आए मामा कमलेश ढाका की मौत की खबर जैसी ही बाहर आई, शादी के घर में चल रही खुशियां गम में बदल गई. पूरे घर में मातम छा गया. मामा के अंतिम संस्कार के बाद भांजे की शादी की रस्म पूरी की गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG CRIME : शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
- होलाष्टक से पहले जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार, वैदिक रीति से पूजा-पाठ कर कार्यालय में किया प्रवेश, डाॅ. माधवी ने कहा – क्षेत्र में तेजी से होगा विकास कार्य
- न्यायिक मजिस्ट्रेट का 9 साल का बेटा लापता: कुछ घंटों बाद मिला, परिजनों ने की थी इनाम की घोषणा
- बिहार में महागठबंधन विधायक दल की बड़ी बैठक कल, तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बजट पर सरकार को घेरने की होगी तैयारी
- आखिर क्यों मां..? 2 बेटियों को जमकर पीटा, लोहे के तवे से सिर पर मारा, फिर खुद भी पीया फिनाइल, ढाई साल की मासूम की मौत