Rajasthan News: बूंदी शहर में शुक्रवार दोपहर रेलवे पुलिया के पास एक सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के वक्त जीप में 20 से अधिक यात्री सवार थे. दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आईं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है, जबकि कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों और घायलों के अनुसार, जीप चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण उसने स्टेयरिंग पर नियंत्रण खो दिया और जीप पलट गई. दुर्घटना के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने बचाई यात्रियों की जान
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे और जीप के नीचे दबे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया.
गनीमत रही कि आग नहीं लगी, बड़ा हादसा टला
घायलों ने बताया कि जीप में केरोसिन तेल के कई ड्रम रखे हुए थे. जैसे ही जीप पलटी, केरोसिन तेल यात्रियों के ऊपर फैल गया. सौभाग्य से आग नहीं लगी, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में केरोसिन कहां और क्यों ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने दर्ज किए घायलों के बयान, जांच जारी
सदर थाना पुलिस के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. हादसे में गंभीर रूप से घायल संतरा बाई, नटी बाई, संगीता सोलंकी और दुर्गा लाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें ये खबरें
- यहां शराब माफिया का राज ! स्वतंत्रता दिवस पर हाइवे किनारे स्टॉल लगाकर बेची गई शराब, पुलिस और आबकारी विभाग मौन ?
- CG Crime News : नाबालिग को किडनैप कर ले गया जंगल, 2 दिन तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- CG News: प्रदेश के NHM कर्मचारी कल से बेमुद्दत हड़ताल पर… यहां आपातकालीन सेवाएं भी रहेगी बंद
- ब्रज के लिए ‘बाबा’ का ‘बड़ा दिल’: जन्माष्टमी पर CM योगी ने 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा, कहा- फिर लौटेगा द्वापर युग
- CG News: टी संवर्ग के प्राचार्यों की पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग 20 से