Rajasthan News: जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत बारां जिले में 10 अगस्त से लाभार्थियों को स्मार्ट फोन की राशि शहरी और ग्रामीण स्तर पर वितरण की जाएगी। शिविरों के स्थान का चयन लाभार्थी की संख्या, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर किया जाए।
जिले में कुल 54853 लाभार्थी योजना में शामिल होगें। इसमें शहर की 7 हजार 272 और ग्रामीण क्षेत्र के 47 हजार 581 लाभार्थी हैं। योजना में हर परिवार की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिया मिलेगा। सरकारी स्कूल और आईटीआई में पढ़ने वाली छात्राओं के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिविरों में रहेंगे कंपनियों के प्रतिनिधि
एडीएम एसएन आमेटा ने बताया कि शिविरों में कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। यहीं लाभार्थियों की ई-केवाइसी की जाएगी। सरकार डाटा रिचार्ज के 675 रुपए 9 महीने के लिए व मोबाइल फोन खरीद के 6125 रुपए देगी। भुगतान कंपनी को किया जाएगा। हालांकि, अलग-अलग कंपनियों के सिम की सुविधा दी जाएगी।
लाभार्थी को इन दस्तावेज की जरूरत रहेंगी
जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, एसएसओ आईडी, पेंशन का पीपीओ नंबर, पेन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड आदि।
शहरी जिले के लाभार्थियों की कुल संख्या – 7272
अंता – 1062, अटरू – 832, बारां – 3424, छबड़ा – 1045, मांगरोल – 909
ग्रामीण क्षेत्र के कुल लाभार्थियों की संख्या – 47581
अंता- 4441, अटरू- 6403, बारां- 4684, छबड़ा- 5080, छीपाबड़ौद- 7913, किशनगंज- 8388, मांगरोल- 3730, शाहबाद- 6942
योजनाओं का लाभ कैसे ले
इसमें अलग-अलग श्रेणियां ली गई है। एक नारी, विधवा, अनाथ परिवार की छात्राएं, मनरेगा ग्रामीण में 100 दिवस और शहरी में 50 दिन कार्य समेत अन्य पात्रता रखी है। साथ ही उनको मैसेज भेजे जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर शिविर में शामिल नहीं हो सकें तो जिला स्तर पर लाभ ले सकते हैं। ये लगातार होंगे। पात्रता होने के बावजूद नाम नहीं आता है तो सीएम पोर्टल 181 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं। एक वेबसाइट बनाई गई है। इसके माध्यम से शिविरों की जानकारी मिलती रहेगी। सीधे स्मार्ट फोन नहीं मिलेंगे। स्मार्ट फोन खरीदने पर प्रति लाभार्थी 6125 रुपए ई-वॉलेट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Customer Satisfaction Survey Report 2025: खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 8वां और MP में पहला स्थान, जानिए किस नंबर पर भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर
- सावधान! मौत घूम रही है… ‘यमराज’ बनकर आवारा सांड ने किया बुजुर्ग पर हमला, तोड़ा दम, प्रशासन की कोताही बनी काल
- Saif Ali Khan पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 32 घंटे बाद मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी …
- Bihar News: होटल में फल फूल रहा था देह व्यापार का धंधा, फिर…
- महाकुंभ में स्वच्छता के उच्च तकनीकी समाधान: डॉ. जितेंद्र सिंह