Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार सुबह जयपुर के जंतर-मंतर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है, जिसके तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

झाड़ू लगाकर दिया संदेश
दिया कुमारी ने खुद झाड़ू उठाकर जंतर-मंतर के आसपास की सड़कों और गलियों की सफाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के प्रति जिम्मेदारी और प्रधानमंत्री मोदी के ‘सेवा ही धर्म है’ संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
2 अक्टूबर तक चलेगा ‘सेवा पखवाड़ा’
17 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया था शुभारंभ
बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया था और कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने के लिए समर्पित भाव से काम करने की अपील की थी। वहीं, दिया कुमारी ने बुधवार को जयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया था।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ में पेयजल व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार: जल जीवन मिशन से 32 लाख से अधिक घरों तक पहुंचा नल से जल, डिप्टी सीएम साव बोले- सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य
- ‘सनी लियोनी’ का डांस देखना एसडीएम को पड़ा भारी, नियम विरुद्ध आयोजन की अनुमति देने पर कमिश्रर कांवरे ने किया निलंबित…
- वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ : 19 से 26 जनवरी तक होंगे कई कार्यक्रम, ग्राम पंचायत, जनपद, जिला और राज्य स्तर पर होगा आयोजन
- भागलपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन बोले – शादी के बाद लगातार की जा रही थी दहेज की मांग, जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
- जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का मामला: HC में आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई, डॉ प्रवीण सोनी ने दवा कंपनी की गलती होने की दी दलील


