Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार सुबह जयपुर के जंतर-मंतर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है, जिसके तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

झाड़ू लगाकर दिया संदेश
दिया कुमारी ने खुद झाड़ू उठाकर जंतर-मंतर के आसपास की सड़कों और गलियों की सफाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के प्रति जिम्मेदारी और प्रधानमंत्री मोदी के ‘सेवा ही धर्म है’ संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
2 अक्टूबर तक चलेगा ‘सेवा पखवाड़ा’
17 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया था शुभारंभ
बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया था और कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने के लिए समर्पित भाव से काम करने की अपील की थी। वहीं, दिया कुमारी ने बुधवार को जयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया था।
पढ़ें ये खबरें
- उदंती-सीता अभयारण्य से पुष्पा-स्टाइल से हो रही थी सागौन की तस्करी, वन विभाग की दबिश पर लकड़ी छोड़ भागे तस्कर, तलाश जारी…
- ये सरकार की सबसे बड़ी विफलता…धामी सरकार पर करन माहरा का हमला, स्वास्थ्य व्यवस्था के दावों को लेकर उठाए गंभीर सवाल
- जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान
- कमलनाथ ने सरकार को ठहराया कफ सिरप कांड का जिम्मेदार: दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम, परासिया में पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
- बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन और NDA में सीट बंटवारे का अंतिम दौर, नेताओं के बयान से बढ़ी सियासी गर्मी