Rajasthan News: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार सुबह जयपुर के जंतर-मंतर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रही है, जिसके तहत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

झाड़ू लगाकर दिया संदेश
दिया कुमारी ने खुद झाड़ू उठाकर जंतर-मंतर के आसपास की सड़कों और गलियों की सफाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के प्रति जिम्मेदारी और प्रधानमंत्री मोदी के ‘सेवा ही धर्म है’ संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
2 अक्टूबर तक चलेगा ‘सेवा पखवाड़ा’
17 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान महात्मा गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया था शुभारंभ
बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया था और कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने के लिए समर्पित भाव से काम करने की अपील की थी। वहीं, दिया कुमारी ने बुधवार को जयपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया था।
पढ़ें ये खबरें
- PAK-आर्मी चीफ ने ही सैनिकों को आतंकियों के जनाजे में भेजा था : जैश कमांडर के खुलासे से ‘आतंकिस्तान’ बेनकाब, कहा – जवानों ने वर्दी में दी थी अंतिम सलामी ; ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे सभी
- खंडवा में फिर लव जिहाद: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल की धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म, दोस्त से भी कराया रेप
- राहुल गांधी हाइड्रोजन बम बना रहे तो हम भी… मंत्री ओपी राजभर का करारा पलटवार, परमाणु बम का जिक्र कर जो कहा…
- CG Crime : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर छात्रा से दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
- खाद कंपनी के नाम पर जिला पंचायत प्रतिनिधि से 50 लाख की ठगी: दो आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी